SDM के औचक निरीक्षण में मिले 15 कर्मचारी अनुपस्थित

एस.डी.एम. के औचक निरीक्षण में मिले 15 कर्मचारी अनुपस्थित

  • उपजिलाधिकारी ने जिलाधिकारी को भेजी आख्या

 राजेश शास्त्री, संवाददाता

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील में बृहस्पतिवार को डुमरियागंज के नवागत उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने भनवापुर ब्लाक मुख्यालय, बाल विकास एंव पुष्टाहार कार्यालय के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया जिसमे 15 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित मिले कर्मचारियों की जांच आख्या जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर को भेज दिया गया है।

एसडीएम डुमरियागंज सुबह करीब 10:20 बजे सबसे पहले ब्लाक मुख्यालय पर पंहुचे जहां जांच के दौरान एडीओ पंचायत सुरेन्द्र मिश्रा, टीए शैलेष चंद्र यादव, टीए शेष मणि चौरसिया, टीए तारकेश्वर नाथ पांण्डेय, टीए से.इक्तीदार मेंहदी रिजवी, टीए ब्रह्मानंद मिश्र, टीए महेन्द्र सिंह, टीए सुबाष चंद्र, टीए विवेक श्रीवास्तव, टीए मनमोहन पांण्डेय अनुपस्थित मिले वहींं बगल स्थित बाल विकास एंव पुष्टाहार कार्यालय में कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला।

उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉ आशीष सत्यार्थी अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी देख उपजिलाधिकारी विफर पड़े तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस संबध में एसडीएम डुमरियागंज प्रमोद कुमार ने कहा कि जिला अधिकारी के निर्देश पर औचक निरीक्षण किया गया है, जो भी अनुपस्थित कर्मचारी मिले है उनके खिलाफ कार्रवाई की जांच आख्या डीएम को भेजा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ