घटतौली करने वाले कोटेदार बक्शे नही जाएंगे : SDM

घटतौली करने वाले कोटेदार बक्शे नही जाएंगे : SDM

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

पैलानी/बांदा। पैलानी की उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा ने आज शुक्रवार को तहसील सभागार में आधा सैकड़ा कोटेदारों की बैठक लेकर सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि गरीबों के राशन में चाहे वह पात्र गृहस्थी हो या अंत्योदय राशन की घटतौली करने पर कोटेदारों के विरुद्ध जांच कराकर सख्त कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि गरीबों को शासन से मिलने वाला अनाज उन तक जाए ऐसी शासन की प्राथमिकता है ऐसे में कोटेदार यदि राशन की घटतौली की तो खैर नहीं, पैलानी तहसील क्षेत्र में कुल 89 कोटेदार हैं।

उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा ने बताया कि जसपुरा ब्लॉक में पात्र गृहस्थी में करीब 20 हजार कार्ड हैं तथा तिंदवारी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गांव में पात्र गृहस्थी के 17 हजार कार्ड है एवं जसपुरा ब्लॉक में अंत्योदय के 3162 एवं तिंदवारी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गांव के अंत्योदय कार्ड 2400 है बैठक में पूर्ति निरीक्षक राजकुमार गुप्ता, कोटेदारों में रामपाल रामअवतार शाकिर अली मुशीर अहमद जय नारायण दीक्षित, सुनील गुप्ता, कुसमन आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ