बबेरु/बाँदा। 20 सूत्री मांगों को लेकर सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्टों ने 2 घंटे कार्य का बहिष्कार किया। और मांगे ना पूरी होने पर 16 दिसंबर तक प्रतिदिन 2 घंटे कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। और अगर इसके बाद भी मांगे ना पूरी हुई तो पूर्ण रूप से कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। बबेरु के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश अनुसार 20 सूत्री मांगों को लेकर 9 दिसंबर से 16 दिसंबर तक 2 घंटे प्रतिदिन फार्मासिस्टों के द्वारा कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है। उसी परिपेक्ष में शनिवार को दूसरे दिन सीएचसी पर चीफ फार्मासिस्ट तथा फार्मासिस्टों के द्वारा सुबह 2 घंटे अपनी 20 सूत्री मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार किया गया।
जिसमें पद परिवर्तन में फार्मासिस्ट से फार्मेसी अधिकारी बनाने, वेतन विसंगत, कार्य की अधिकता को देखते हुए पद बढ़ाए जाने, आदि 20 सूत्री मांगों को लेकर फार्मासिस्टों ने 2 घंटे कार्य का बहिष्कार किया है। और कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती तो हम लोग 17 दिसंबर से पूर्ण रूप से कार्य का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर चीफ फार्मासिस्ट सुखनिधान गुप्ता, चीफ फार्मासिस्ट अजय कुमार सिंह, फार्मासिस्ट वृजजीवनलाल, रमाकांत गर्ग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.