बबेरु/बाँदा। बबेरु कस्बे में अंडर 20 दंगल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमे फाइनल मैच बबेरु बनाम कमासिन के बीच खेला गया, मैच का उद्घाटन बबेरु विधायक चंद्रपाल कुशवाहा के द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें कमासिन की टीम ने बबेरु की टीम को 28 रनों से पराजित किया है। बबेरू कस्बे के दंगल मैदान पर अंडर 20 दंगल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें शेर टूर्नामेंट पर 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें आज दंगल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बबेरू बनाम कमासिन की टीम के बीच खेला गया।
कमासिन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें निर्धारित 16 ओवर पर 8 विकेट खोकर 200 रन बनाया, जिसमें शिवम 65 रन, प्रशांत 30 रन , किशन 16 का योगदान दिया।जिसमें बबेरू टीम के बल्लेबाजों ने 201 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी 16 ओवर में सिर्फ 272 रन ही बना पाई, जिसमें विकास 69 रन, अभय 41 रन का योगदान दिया। जिससे कमासिन की टीम ने बबेरू की टीम को 28 रनों से पराजित कर दिया। मैन ऑफ द मैच बबेरू टीम के विकास को ट्राफी के साथ दिया गया। वही मैन ऑफ द सीरीज अभय ट्राफी के साथ नगद पुरस्कार दिया गया।
उपविजेता टीम के कैप्टन को ट्राफी व 2100 रुपए एवं एवं विजेता टीम को 7100 रुपए ट्राफी के साथ कैप्टन को देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मैच का उद्घाटन बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाहा के द्वारा फीता काटकर किया गया,वही विधायक की तरफ से सभी खिलाड़ियों को 1-1 प्लेट भी दी गई, इस मौके पर सुनीता भारतीय, महेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, एंपायर की भूमिका में सफीक खान, संजय कुमार, इंग्लिश कमेंटेटर मुफीद खान, हिंदी कॉमेंटेटर डीडी गुप्ता, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शनि पटेल और समिति के पदाधिकारी दीपशाल सिंह, अमित गुप्ता, सत्यम सिंह, योगेंद्र सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.