Banda News : संक्षिप्त ख़बरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में


नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते दिनों 29 दिसंबर को दोपहर में घर में अकेली नाबालिक 14 वर्षीय किशोरी को गांव का ही युवक ने घर में घुसकर हाथ पकड़ कर घसीट ने लगा और इज्जत लूटने की नियत से विरोध किया तो मारने पीटने लगा गाली गलौज करने पर शोर मचाना शुरू किया तो पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और जान से मारने की धमकी देने लगा वही नाबालिग किशोरी की मां ने थाना पैलानी में तहरीर दी और बताया कि मैं खेत में चारा काटने गई थी तभी गांव का ही युवक घर में घुसकर मेरी लड़की के साथ वारदात की  वही पैलानी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ छेड़खानी, घर में घुसकर की धाराओं में धारा 354 ख 452 323 504 506 एवं7/8 पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कियाथानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए सब इंस्पेक्टर अखिलेंद्र प्रताप सिंह व कांस्टेबल विवेक यादव के नेतृत्व में टीम गठित की 30 दिसंबर को दिन में 11रू 40 पर कालेश्वर तिराहे पर पुलिस को देखते ही आरोपी युवक भागने लगा तभी दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस ने लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।

पीएचसी मटौंध में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

बांदा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटौंध में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित एक विशाल शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा विजय कुमार तिवारी व जिला नोडल आफिसर एनसीडी  डा0 एम0सी0 पाल ने फीता काटकर किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विजय कुमार तिवारी ने लोगों को संबोधित किया और बताया कि आपका शरीर तब स्वस्थ होगा जब आप मानसिक रूप से पूर्णतया स्वस्थ होंगे उसके लिए जरूरी है कि आप अपने घर परिवार समाज में लोगों को खुश रखें एक दूसरे का सहयोग करें। जिला नोडल आफिसर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ब्लाक में एक विशाल मानसिक स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाता है। जिससे लोग मानसिक रोग के विषय में जागरूक रहें और मानसिक  रोग होने पर जिला चिकित्सालय पुरुष बांदा मेंओपीडी कमरा नंबर 4,5,6 में दिखाएं। 

शिविर में मनोरोग चिकित्सक डॉ0 हर दयाल ने साइकोसिस, एंजायटी, मिर्गी, ओसीडी आदि से संबंधित मरीजों का परीक्षण कर उपचारित किया। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ0 रिजवाना हाशमी ने शिविर में आए हुए लोगों की काउंसलिंग किया  इसके बाद किसी को काउंसलिंग की आवश्यकता हो तो वह जिला चिकित्सालय पुरुष बांदा के मन कक्ष में आकर काउंसलिंग करा सकते हैं। अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेंद्र कुमार मिश्रा  ने आए हुए लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए 2 गज की दूरी मास्क है  जरूरी के विषय में जागरूक किया यह भी बताया कि आप वैक्सीन अवश्य लगवाएं और को कोविड-19 से बचें। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय शंकर केसरवानी ने जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम व मुख्य चिकित्सा अधिकारी का आभार व्यक्त किया। साइकाइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ ने दवा वितरित किया एवं सहायक अशोक कुमार ने 113 मरीजों का पंजीकरण किया वह सभी को पंपलेट बांटकर जागरूक भी किया। सामान्य मरीजों को डॉ अनुपम गुप्ता ने परीक्षण कर उपचारित किया गया। शिविर में फार्मासिस्ट रजनीश एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राजाराम ने  सहयोग किया। शिविर में चेयरमैन मटौंध  सुधीर सिंह भी सम्मिलित हुए वह आए हुए लोगों को फल वितरित किया।

पारिवारिक विवाद के चलते महिला फांसी पर झूली, मौत

  • मटौंध थाना क्षेत्र के हरसिन थोक में की घटना
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

बांदा। ससुराल में युवती का शव कमरे के अंदर दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह दरवाजा तोड़कर परिजन कमरे के अंदर पहुंचे, फंदा काटकर शव को नीचे उतार लिया। मायके वालों का कहना है कि ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करते थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मटौंध थाने के हरसिन थोक निवासी आशा (22) पत्नी कुलदीप बुधवार की शाम घर में अकेली थी, ससुर काशी प्रसाद और ननद सुरजा खेत चली गई थी। सास तेजिया घर के बाहर बैठी थी। शाम को जब सास घर पहुंची तो देखा कि कमरे के दरवाजे बंद हैं। उसने कुण्डी खटखटाई लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। उसने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह से पड़ोसी दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर पहुंचे। देखा तो आशा का शव पंखे की हुक पर दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। शव देखते ही सास का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के जेठ सनोज कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ ग्वालियर में रहता है। कुलदीप अभी कुछ दिन पहले ही मजदूरी करने सूरत चला गया था। घर पर माता-पिता और बहन की फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। वहीं मृतका के भतीजे अनिल ने बताया कि उसकी बुआ की शादी एक जुलाई सन 2021 को हुई थी। ससुरालीजन बाइक दहेज में न देने का ताना देते थे। उसे प्रताड़ित करते थे। इसी से परेशान होकर आशा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

कटिया मशीन में बच्चे का हाथ दबकर कटा, परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती

बबेरु/बाँदा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 7 वर्षीय बच्चे का कटिया मशीन में दबकर कटा हाथ, घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के साथी गांव के रहने वाला आयुष पुत्र हरिश्चंद्र 7 वर्ष अपने साथी बच्चों के साथ घर पर खेल रहा था, तभी अचानक कटिया मशीन में हाथ घुसेड़ दिया। और दूसरे बच्चों ने कटिया मशीन को घुमा दिया, जिससे बच्चे का हाथ दबकर फैक्चर हो गया,  गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको देखते ही परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

आज तक होगा किसानों का फसली बीमा

तिंदवारी/बांदा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। प्रधानमंत्री फसल बीमा के  जिला प्रबंधक अजीत शर्मा ने बताया कि 31 दिसम्बर तक फ़सलों के बीमा कराने पर प्राकृतिक आपदाओं से फ़सलों को होने वाले नुकसान का लाभ किसानों के सीधे खाते में जायेगा। फ़सलों के बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। किसान अपना आधार कार्ड, बैंक पास बुक व खतौनी लेकर नजदीकी जन सेवा केंद्र व बैंक या स्वयं मोबाइल से पीएमएफबीवाई पोर्टल के माध्यम से भी कर सकते हैं। ऋणी किसानों के फसलों का बीमा बैंक से स्वतः हो गया है। किसी भी समस्या के लिए किसान उप प्रबंधक रामप्रकाश सिंह के मोबाइल नं. 89484 82727 या टोल फ्री नंबर 18008896868 पर काल कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ