Banda News : विश्व एड्स दिवस 2021 के अवसर पर निकाला कैंडिल मार्च



  • एचआईवी जागरूकता शिविर व संगोष्ठी का रेलवे स्टेशन में सफल आयोजन

बांदा। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाईटी लखनऊ दिशा निर्देश जनपद बांदा में कैंडल मार्च एचआईवी एड्स जागरूकता शिविर संगोष्ठी हस्ताक्षर अभियान का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आरएन प्रसाद के द्वारा फीता काटकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित लच्छ  भेदभाव की समाप्ति एड्स की समाप्ति, महामारी की समाप्ति, हेतु जनपद बांदा के सभी विभागों के साथ जिला एड्स कार्यक्रम प्रबंधन इकाई ज्ञान भारती शिक्षा संस्थान लक्षिता  परियोजना एवं समस्त एकीकृत जांच एवं परामर्श केंद्र के कार्यरत स्टाफ के साथ कार्य योजना बनाकर एचआईवी की समाप्ति भेदभाव की समाप्ति ओवर की समाप्ति हेतु कार्य किया जा रहा है। जिला क्षय रोग अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर एमसी पाल के द्वारा बताया गया कि जनपद में सभी टीवी मरीजों को एचआईवी परीक्षण कराने के उनको दवाएं एवं परामर्श की सेवाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के कार्यक्रम अधिकारी डा. आदित्य कुमार जिला कार्यक्रम प्रबंधक बृजेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि जनपद बांदा में 9 आईसीटीसी एवं परामर्श केंद्र और 23 टीवी जांच केंद्रों के माध्यम से निशुल्क जांच एवं उपचार किया जा रहा है और संगोष्ठी शिविर में एसके कुशवाहा रेलवे प्रबंधक उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में मुन्ना लाल प्रजापति आईसीटीसी सुपरवाइजर जिला पीपीएम समण्यक गणेश प्रसाद, सुधांशु वो वार डब्ल्यू, मृत्यजय शुक्ला पीएम, अजय कुमार ए आर टी परामर्शदाता, संजय कुमार फील्ड ऑफिसर यूपीएनपी प्लस, लक्षित हस्तक्षेप परियोजना परियोजना निदेशक अखिलेश अवस्थी, देवेंद्र कुमार सिंह व समस्त परियोजना स्टाफ उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ