BANDA NEWS : बांदा की संक्षिप्त ख़बरों को पढ़ें मात्र कुछ ही पलों में

सूने घर पर युवक ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी हुई मौत

ओरन/बांदा। कस्बे के साहब थोक निवासी आसाराम कुशवाहा (20) पुत्र जुगल किशोर कुशवाहा ने आज दोपहर अपने सूने घर के खपरैल की  धन्नी में मां की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के समय पिता जुगल किशोर पत्नी ज्ञान देवी व छोटे पुत्र रवि के साथ खेतों पर मजदूरी करने गया था व पुत्रियां कोमल केतकी  स्कूल गई थी स्कूल से वापस आने के बाद दरवाजा खोला तो बड़े भैया को फंदे में लड़का देख रोती हुई दौड़ कर खेतों पर पिता को सूचना दी आनन-फानन में सभी लोग दौड़े-दौड़े घर आए पड़ोसियों के साथ मिलकर बेटे को फंदे से नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अचानक हुई घटना से घर पर मचा कोहराम परिजन मौत का कारण नहीं बता सके। पिता जुगल किशोर ने पुलिस चौकी ओरन में सूचना दी।

पत्रकार ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु

  • ओबीसी की शिक्षिका ने पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराया एससी का मुकदमा
  • लगातार चौथे दिन जारी रहा पीड़ित पत्रकार आ आमरण अनशन

बांदा। पुलिस के कारनामे कभी किसी व्यक्ति को इतना हताश कर देते हैं कि वो इच्छा मृत्यु की मांग देश के राष्ट्रपति से कर बैठता है। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा का है जहां एक कलमकार को एक महिला ने अपनी कुटिल चाल में फंसाकर उसकी जिंदगी बर्बाद करने का पूरा सजरा तैयार कर रखा है। ऐसा प्रतीत होता है कि उस महिला ने पुलिस के जांच अधिकारी को भी अपने मंसूबों में शामिल कर रखा है। नीलम सिंह पुत्री बाल गोविंद सिंह जो पिछड़ी जाति की महिला हैं जिनके द्वारा दिनांक 4 जुलाई 2021 को एक दैनिक समाचार पत्र के संवादाता  कोतवाली  नरैनी के ग्राम पुकारी निवासी राम किशोर उपाध्याय के खिलाफ हरिजन बनाम सवर्ण,354 घ, 294 सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी शहर राकेश कुमार सिंह के द्वारा की गई है और बिना जांच पड़ताल किए पत्रकार को दोषी बना दिया गया।

जबकि उक्त महिला पिछड़ी जाति के होने के बाद भी आज भी अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र से विकासखंड नरैनी के उच्च प्राथमिक विद्यालय पुकारी में सर्विस कर रही है। उक्त शिक्षिका नीलम सिंह  पुत्री बाल गोविंद सिंह का पैतृक गांव (मूल गांव) निवाड़ी कला तहसील भरथना जनपद इटावा है। जिला संवाददाता द्वारा उक्त महिला के पिछड़ी जाति होने के सारे  सबूत जनपद बांदा के उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जा चुका है लेकिन प्रशासन से किसी प्रकार का न्याय नहीं मिला है। बांदा पुलिस की कार्य प्रणाली से आहत होकर पीड़ित संवादाता ने दिनांक 15.12 2021 अशोक लाट बांदा में आमरण अनशन शुरू कर दिया है। आमरण अनशन का आज तीसरा दिन है लेकिन कोई भी अधिकारी सुध लेने नहीं गया इसलिए प्रार्थी मानसिक रूप से बहुत परेशान है। 

संवाददाता पुलिस कार्यप्रणाली से इतना आहत है कि उसने भारत के राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। पीड़ित पत्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि बांदा प्रशासन के द्वारा भी जांच में उक्त महिला पिछड़ी जाति से पाई गई है लेकिन मेरे ऊपर लगी धाराओं की जांच कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी शहर  राकेश सिंह के द्वारा नहीं हटाई गई ना ही मेरे बयान दर्ज किए गए ना ही किसी प्रकार की जांच की गई ऑफिस में बैठ कर के आरोपित कर दिया गया। संवाददाता ने कहा कि ना ही शिक्षिका को सर्विस से हटाया गया जिससे आहत होकर मैं आमरण अनशन में बैठा हूं मैं उत्तर प्रदेश सरकार से और जिला प्रशासन से निवेदन करता हूं कि उक्त शिक्षिका को तत्काल नौकरी से बर्खास्त किया जाए और 420 ई का मुकदमा कर जेल भेजा जाए और मेरे ऊपर लगे फर्जी मुकदमों की जांच एसआईटी या जनपद के किसी दूसरे अधिकारियों से कराई जाए जब तक न्याय नहीं तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।

जिसकी जिम्मेदारी बांदा जिला प्रशासन की होगी। पत्रकार के समर्थन में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी लाला त्रिवेदी अभिषेक शुक्ला अभिषेक बाजपेई अपना दल कमेरावादी महिला जिला अध्यक्षा शालिनी राजेश तिवारी मनोज सिंह चंदेल अरविंद सिंह गौतम हिमांशु शुक्ला अरविंद सिंह पटेल मजदूर यूनियन की चुन्नी देवी दिलीप कुमार कमला राकेश फोटो लल्ली शिवदयाल दिलीप कुमार सहि बायत आधा सैकड़ा समाजसेवी एवं नेताओं का समर्थन प्राप्त हुआ।

ड्राइवर की झपकी आने पर प्राइवेट एंबुलेंस में पलटी, बाल-बाल बचे मरीज 

बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के निवाइच कालेश्वर के बीच बीती रात 3 बजे बांदा के मेडिकल कॉलेज से रेफर मरीजों को कानपुर इलाज के लिए एंबुलेंस जा रही थी तभी ड्राइवर वीरेंद्र कुमार निवासी बांदा को अचानक झपकी आ जाने से एंबुलेंस खंती में जा गिरी वही आनन-फानन में एंबुलेंस से मरीजों को निकालकर उनके पैतृक गांव खपटिहाकला भेजा गया, चालक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि झपकी आ जाने से हनती में एंबुलेंस पलट गई गनीमत रही कि मरीजों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

समाधान दिवस में छाया रहा खनिज का मुद्दा

बांदा। पैलानी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 66 मामले आए जिनमें से मात्र 5 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया समाधान दिवस में सर्वाधिक मामले खनिज से संबंधित आए शेष मामलों में राशन कार्ड की समस्या व प्रधानमंत्री आवास के मुद्दे छाए रहे समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

किसानों का धान खरीद कर गल्ला व्यापारी रकम हड़पने के फिराक में

बबेरु/बाँदा। बबेरु गल्ला मंडी में ट्रेडर्स ने दर्जनों किसानों का धान खरीद लिया। अब धान की रकम देने में आनाकानी कर रहा है। किसान रुपयों के लिए रोजाना चक्कर लगा रहे है, अब दुकान भी बंद कर दिया है। जिससे किसानों को चिंता सताने लगी, किसान थकहार करके एसडीएम बबेरु दिनेश कुमार सिंह को कार्यवाही के लिए प्रार्थना सौंपा हैं। एसडीएम ने कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिये है। किसानों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

मेधावी प्रज्ञा पटेल को राज्यपाल ने किया सम्मानित

बांदा। शहर की होनहारी बेटी कु. प्रज्ञा पटेल को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया है। जानकारी के अनुसार शहर के निवासी राजेश पटेले और ज्योति पटेल की पुत्री कु. प्रज्ञा पटेल ने डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर में दूसरी रैंंक प्राप्त करने पर उन्हें सम्मानित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ