हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम वीआरसी में संपन्न हुआ
जसपुरा/बांदा। हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम जसपुरा वी आर सी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती जी में माल्यार्पण कर खंड शिक्षा अधिकारी जसपुरा प्रवीण कुमार दीक्षित ने किया वही कार्यक्रम का समापन उपजिलाधिकारी पैलानी सुरभि शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम उत्सव में शिक्षक आंगनवाड़ी अभिभावक शामिल हुए कार्यशाला के कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जसपुरा राजवीर सिंह ने किया इस उत्सव में एडीओ आईएसबी जसपुरा एवं समस्त आंगनवाड़ी शिक्षक चंद्र मोहन साहू राजवीर सिंह सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित झांकियां सजाई, गरीबों को बांटा खाद्यान्न व कंबल
अतर्रा/बांदा। शांति धाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किसमस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म से लेकर उनके जीवन पर आधारित उपदेश की विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की। इस मौके पर विद्यालय की ओर से करीब एक सैकड़ा गरीब और असहाय को राशन व कंबल की सौगात दी गई। कस्बे के बदौसा रोड स्थित शांति धाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को प्रभु यीशु के जन्म दिवस के क्रिसमस कार्यक्रम मनाया गया।
इस मौके पर कालेज के शिक्षक शिक्षिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य टी अरुल राज, उप प्रधानाचार्य सिस्टर जिशन ने प्रार्थना गीत के साथ की कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत गीत के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रभु यीशु के जन्म से विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गई स्कूल के अध्यापकों ने ईसा मसीह के जीवन वृत्त पर आधारित नाटक और मनमोहक गीत प्रस्तुत किए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फादर टी अरुल राजने प्रभु यीशु के जीवन और उपदेश पर प्रकाश डालते हुए परमार्थ की भावना से जीवन जीने की बात कही किसमस कार्यक्रम के दौरान कस्बे की एक सैकड़ा गरीब असहाय को पांच-पांच किलो आटा व चावल के साथ एक-एक किलो चीनी नमक वा दाल और कंबल एक एक वितरित किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी बिसंडा द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेल्दान का किया गया निरीक्षण
बांदा। खंड शिक्षा अधिकारी बिसंडा द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेल्दान क्षेत्र बिसंडा का निरीक्षण किया गया है जिसमें विद्यालय में निम्न कमियां पाई गई विद्यालय में लॉकडाउन अवधि में जो सरकार द्वारा निशुल्क मध्यान्ह भोजन का राशन वितरित किया जाना था। वह कक्षा 6 के लड़कों को नहीं बांटा गया और ना ही उनके खाते में सहायता धनराशि उपलब्ध कराई गई। विद्यालय में गैस कनेक्शन नहीं था। किचन बहुत गंदा पाया गया। शौचालय ध्वस्त मिला शौचालय के दोनों गेट टूटे मिले। विद्यालय में रंगाई पुताई नहीं हुई है। विद्यालय मैं कोई व्यवस्था नहीं मिली विद्यालय पूरी तरह से सुविधा विहीन मिला कायाकल्प के अंतर्गत किसी भी मानक को पूरा नहीं किया गया।
सुझाव पेटिका के माध्यम से भाजपाईयों ने भेजे पत्र
तिंदवारी (बांदा)। भाजपा द्वारा शुरू यूपी को नंबर वन बनाने के लिए 750 540 3403 में मैसेज काल कर ‘सुझाव आपका संकल्प हमारा’ अभियान के अंतर्गत तिंदवारी मंडल के तिंदवारी-1 सेक्टर के बूथ नंबर 222 में सुझाव पेटिका के माध्यम से आमजन द्वारा सुझाव पत्र डाले गए। तिंदवारी मंडल के तिंदवारी 1 सेक्टर अंतर्गत बूथ नंबर 222 रामनगर में बूथ अध्यक्ष शिव सागर विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सुझाव पेटिका रखकर ष्सुझाव आपका संकल्प हमाराष् अभियान को सोच ईमानदार, काम दमदार फिर एक बार योगी सरकार के नारे के साथ किया गया। अभियान के अंतर्गत अपने सुझाव डालने हेतु पोस्ट कार्डों की व्यवस्था की गई है, जिन्हें भरकर सुझाव पेटिका में लोगों ने अपने सुझाव डालें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि यूपी को नंबर वन बनाने हेतु जब प्रदेश आपका है तो सुझाव आपका ही होना चाहिए। आप अपने सुझाव प्रत्येक बूथ और सेक्टर में उपलब्ध सुझाव पेटिका के माध्यम से कार्ड पर लिखकर भेज सकते हैं इसके साथ साथ आप अपने सुझाव 750 54034 03 पर मिस कॉल कर, ई-मेल या ऑनलाइन लागिंग कर भी सीधे पहुंचा सकते हैं। द्विवेदी ने कहा कि आमजन द्वारा भेजे गए यह सुझाव भाजपा के संकल्प पत्र की नीव होंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण आज उत्तर प्रदेश देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष शिव सागर विश्वकर्मा, सेक्टर संयोजक अरुण सिंह पटेल, राकेश चंद्र द्विवेदी, कमल पाल, मनीष गुप्ता, अवधेश यादव, प्रमोद गुप्ता, राकेश गुप्ता, छोटू गुप्ता, सुशील विश्वकर्मा, बाबू गुप्ता, पप्पू सविता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
उपचुनाव में हार से बौखलाए लोगों ने ग्रामीणों को धमकाया
बिसण्डा/बांदा। प्रधानी का चुनाव हारने से बौखलाए दो प्रत्यासी एक साथ एक रॉय होकर वर्तमान प्रधान व गांव के सभी लोगो को गालियाँ, जान से मारने की धमकी व मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं, आपको बता दें पूरा मामला बिसंडा थानांतर्गत ग्राम पंचायत- कोर्राखुर्द (सया) जनपद बाँदा का है ,जहां पर बीते 31 अक्टूबर 2021 को सड़क दुर्घटना में निवर्तमान महिला प्रधान अमिता देवी पत्नी पवन सिंह पटेल का स्वर्गवास हो गया था, जिससे ग्राम पंचायत कोर्राखुर्द में पुनः बीते 20 दिसम्बर को उपचुनाव हुआ, जिसमे चार प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन गांव की जनता ने पुनः पवन सिंह पटेल के छोटे भाई धर्मेंद्र पटेल की पत्नी प्रियंका पटेल को प्रधान पद के लिए चुना, अन्य तीनों प्रत्याशी बुरी तरह से चुनाव हार गए, हार से बौखलाए रुद्रदत्त पटेल और देशराज पटेल दोनों लोग व इनके परिवारीजन मिलकर पूरे गांव सहित वर्तमान प्रधान को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है, वर्तमान प्रधान सहित सभी ग्रामीण शाशन प्रसाशन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं, अब देखना यह है कि प्रसाशन ग्रामीणो की सुरक्षा करने में कितना कामयाब होता है वा गांव की शांति व्यवस्था कायम रखने में सफल होते है।
दबंगों ने महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से किया हमला थाना में दर्ज हुआ मुकदमा
बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह अपराध पर अंकुश लगाए जाने हेतु आए दिन अपराधियों पर शिकंजा कस रहे हैं इसके बावजूद भी अपराधियों को पुलिस का कोई भय नहीं है जो आए दिन अपराध करते हैं। जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली वृद्ध महिला ने जसपुरा थाने में प्रार्थना पत्र देकर दबंगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नादादेव का है। जहां की रहने वाली घायल वृद्ध महिला सिया दुलारी पत्नी केशना निवासी नादादेव ने जसपुरा थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 22/12 /2021 को समय लगभग 10 बजे सुबह महिला वह उसका लड़का प्रेमचंद व ज्ञान बाबू अपने गांव के किशनपाल के दरवाजे में बैठे थे तभी उसी वक्त गांव के कमलेश यादव पुत्र बाबूलाल यादव और चंद्रपाल यादव अरुण यादव पुत्र रतिराम यादव आ कर गाली गलौज करने लगे जब विरोध किया तो लाठी डंडा वा कुल्हाड़ी लेकर कमलेश और चंद्रपाल अरुन ने लाठी लेकर आए और महिला को कुल्हाड़ी से कमलेश ने मारा तथा महिला के लड़के प्रेमचंद और ज्ञान बाबू को चंद्रपाल अरुन ने लाठी-डंडों से बुरी तरह मारा-पीटा तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया।
जिसकी सूचना महिला ने जसपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा को दी वहीं तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी ने घायल महिला को डॉक्टरी के लिए जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर दिया जिसका अपराध संख्या 154 / 2021 धारा 323 ,504,324, 3,(2) (अं) एससी एसटी एक्ट में पंजीकृत कर लिया है। वही जब पूरे मामले की जानकारी जसपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा से ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मामले की जांच की जा रही है अगर आरोपी दोषी है तो उनको जेल भेजा जाएगा।
कांग्रेसियों ने एक सैकड़ा ग्रामीणों को बांटे कंबल
अतर्रा/बांदा। भीषण ठंड व गलन से गरीबों को निजात दिलाने के लिए कांग्रेसियों ने एक सैकड़ा ग्रामीणों को कंबल वितरण कर जहां राहत पहुंचाई वही वर्तमान प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े किए। भीषण ठंड व गलन से निजात दिलाने के लिए प्रशासन के इंतजाम धरातल पर बहुत मजबूत नहीं दिख रहे ना तो कहीं अभी बहुत ही अलाव जलते दिख रहे गांव में और ना ही गर्म कंबल कपड़े का वितरण ही दिख रहा ऐसे में अब राजनीतिक दलों ने लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं।
कांग्रेस नेता व नरैनी विधानसभा के प्रबल दावेदार रमेश चंद कोरी ने और न ग्रामीण पहुंच कर एक सैकड़ा महिलाओं वह पुरुषों को गर्म कंबल वितरण कर लोगों को राहत पहुंचाई कमल पाकर ग्रामीण गरीब असहाय लोग खुशी से फूले नहीं समाए इस दौरान कांग्रेस नेता श्री कोरी ने प्रदेश सरकार द्वारा ठंड से गरीब असहाय लोगों की मदद के इंतजाम पर सवाल खड़े करते हुए कहा की भीषण ठंड में गरीबों के पास ना तो अलाव जलाने के लिए लकड़ी है और ना ही गर्म कपड़े और कंबल आदि सरकार द्वारा मदद धरातल पर कहीं नहीं दिख रही है उन्होंने बांदा के जिलाधिकारी से गरीबों को कंबल वितरण कराने सहित गांव व शहरों में अलाव जलाने की मांग की है कंबल वितरण के दौरान कांग्रेस जिला महासचिव सूरज बाजपेई कांग्रेस नेता दिनेश द्विवेदी नीलू यादव शिवाकांत मिश्रा अनिल यादव आदि मौजूद रहे।
तहसील पर ग्रामीणों को आवासीय घरौनी का किया गया वितरण
बबेरु/बाँदा। बबेरू तहसील के सभागार पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज गुरुवार को आवासीय घरौनी वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसमें बबेरू तहसील सभागार में घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
और बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, तहसीलदार अजय कुमार कटियार, नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी के द्वारा मौके पर उपस्थित होकर ग्रामीणों को डिजिटल आवासीय घरौनी वितरण की गई है। इस मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
पैलानी तहसील में 70 लाभार्थियों को बाटी गई घरौनी
पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील सभागार में आज गुरुवार को 70 लाभार्थियों को बाटी गई घरौनी।जिसका शुभारंभ पैलानी की तहसील की उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा ने किया।घरौनी वितरण समारोह के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी के अलावा कानूनगो, लेखपाल, राजस्व कर्मचारी सहित नरी दोहतरा पैलानी तनगामऊ शादी मदनपुर अवारा इछावर अतरहट के ग्रामीण व लाभार्थी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.