- खप्टिहा कला में पूर्व विधायक ने किया नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
शिवम सिंह, संवाददाता
पैलानी/बांदा। खपटिहा कला कस्बे में विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कस्बे के परमहंस श्री रणछोड़ दास इंटर कॉलेज के व्यावसायिक भवन पर निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया जिसमें 310 लोगों का पंजीकरण हुआ इसी प्रकार मोतियाबिंद के कुल 60 मरीज आए जिनमें से 50 लोगों को ऑपरेशन के लिए जानकीकुंड चिकित्सालय रवाना किया गया।
इसी प्रकार शुगर के कुल 59 मरीजों की अत्याधुनिक मशीन के माध्यम से डॉक्टर रोहित लखेरा ने रेटिना की जांच की कैंप में जांच उपरांत 100 लोगों को निशुल्क चश्मे व 200 लोगों को निशुल्क मेडिसन वितरित की गई यह कैंप पूर्व विधायक दलजीत सिंह के सौजन्य से इंटर कॉलेज में लगाया गया था।
जिसमें क्षेत्र के साड़ी, अलोना, खरेई, रेहुटा, निवाईच, न सहित क्षेत्र से कई गांव से सैकड़ों की संख्या में लोगो ने कैंप पर जाकर जांच करवाई डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर शिवाकांत त्रिपाठी कार्यक्रम अधिकारी डॉ पंकज गुप्ता डॉक्टर छोटे लाल सोनकर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ श्याम बाबू डॉ विपिन व डॉक्टर केसरवानी की संयुक्त टीम ने कैंप पर अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम में देखरेख पूर्व विधायक दलजीत सिंह के भतीजे आलोक सिंह ने किया।
कार्यक्रम के दौरान लल्ला दीक्षित आलोक सिंह धर्मेंद्र सिंह नंदू सिंह राहुल सिंह अमित सिंह नकुल सिंह मीडिया प्रभारी अनिल सिंह सहित पूर्व विधायक दलजीत सिंह के सहयोगी टीम के सदस्य पूरे मरीजों की देखभाल एवं व्यवस्था में लगे रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.