BANDA NEWS : बबेरु क्षेत्र पंचायत की बैठक में कार्या के हुए प्रस्ताव

बबेरु/बाँदा। बबेरु क्षेत्र पंचायत की बैठक में अन्ना गौवंश संरक्षण, आजीविका मिशन सहित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और विकास कार्या के प्रस्ताव किये, सदन ने सर्वसम्मत से पारित किया। पिछले कार्या के भुगतान किए जाने के मामले को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने हंगामा काटा। वही ब्लाक प्रमुख ने जानकारी देकर आरोप लगाने वालों को संतुष्ट किया है। बबेरु क्षेत्र पंचायत सभागार पर क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल की अध्यक्षता में हुई। उप पशु चिकित्साधिकारी लाखन सिंह ने अन्ना गौवंशो को संरक्षण के लिए जानकारी दिया। वही पशुधन क्रेडिट कार्ड बनवाने की जानकारी दी। 

वही ब्लाक प्रमुख की संस्तुति से खंड विकास अधिकारी ने मनरेगा योजना से वार्षिक रोजगार दिए जाने का प्रस्ताव रखा। जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत  यादव ने समर्थन किया। वही सदन में मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मत से पारित करने का समर्थन किया। खंड शिक्षाधिकारी ने शिक्षा समेत विद्यालयों की जानकारी दी। वही क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बाल पुष्टाहार वितरण किये जाने का मामला उठाया। सुपरवाइजर जवाब नही दे पाई। जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव ने हैण्डपम्प योजना व खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा। सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया। 

जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह पटेल ने मिलकर ग्रामो का विकास कराने का जोर दिया। वही बबेरु विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने भी गांवों का विकास कराने के लिए सभी सदस्यों से प्रस्ताव रखने की बात कही, वही जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने कहा कि गांवों के विकास के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। लेकिन जहां जरूरत है पहले वहाँ कार्य कराए जाएं। संचालन कर रहे खंड विकास अधिकारी ने ब्लाक प्रमुख को बैठक समापन के लिए आमंत्रित किया, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खड़े होकर पिछले कार्या का भुगतान किए जाने के मामले को लेकर हंगामा करने लगे। कई सवालों के जवाब मांगे। 

वही ब्लाक प्रमुख ने सभी सवालों के जवाब देकर बैठक का समापन किया। बैठक में ग्राम प्रधान सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव, अरुण सिंह पटेल, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लाखन सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुंवर, खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी परास प्रधान रामबिसुन श्रीवास, बाकल प्रधान राजेश निषाद, मियां बरौली प्रधान रामजीत, उमरहनी प्रधान हरि कल्याण सिंह, करहुली प्रधान सुरेश सिंह पटेल, बबेरु प्रधान कंचन वर्मा,बगेहटा प्रधान अकबर हुसैन, थरथुवा प्रधान कौशल किशोर, रयान प्रधान रामलखन क्षेत्र पंचायत सदस्य ओमनाथ गुप्ता, सुशीला नामदेव, महानंद पटेल, सहित सैकड़ों प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ