आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली तिरंगा यात्रा
चिल्ला/बाँदा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को चिल्ला स्थित संगम इंटर कालेज से तिरंगा यात्रा निकली, मदनपुर व चिल्ला में भ्रमण करते हुए कॉलेज में समाप्त हुई। यात्रा के दौरान भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे, जगह-जगह पुष्प वर्षा और आरती हुई। स्कूल कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने 51 मीटर लंबे राष्ट्रध्वज के साथ भ्रमण किया। इस दौरान पूर्व प्रधान डिघवट अजय मिश्रा, अवधेश सिंह, विलोक सिंह, राहुल अवस्थी आदि मौजूद रहे।
अवैध निर्माण करने की शिकायत फरियादी ने पैलानी एसडीएम से की
पैलानी/बांदा। प्रदेश की योगी सरकार भू माफियाओं पर निरंतर कार्यवाही कर रही हैं। तहसील क्षेत्र में आज भी ऐसे भूमाफिया हैं जिनका सहयोग पुलिस प्रशासन करता है आपको बता दें कि पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अलोना का है। जहां के रहने वाले धनीराम तिवारी ने उपजिलाधिकारी पैलानी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पीड़ित की जमीन पर टावर लगा है ठीक उसी के सामने रोड किनारे हैं परंतु गांव के ही पुन्नू सिंह पुत्र छेददु सिंह गौर जो अवैध तरीके से बिना किसी आदेश के निर्माण करा रहा है।
जबकि अलोना गांव चकबंदी प्रक्रिया के अंतर्गत है किसी भी तरह का निर्माण नहीं कराया जा सकता फिर भी पुन्नू सिंह गुंडई के बल पर निर्माण करा रहा है यदि निर्माण हो जाता है तो पीड़ित की क्षति होगा क्योंकि अपनी जमीन पर नहीं जा सकता पीड़ित ने इस संबंध मैं लिखित प्रार्थना पत्र 11/12/2021 को खपटियांइचौकी में दिया था जिससे दरोगा जी काम रुकवाने के लिए 2 दिन का समय दिया था इसके बावजूद भी विपक्षी निर्माण करवा रहा है मना करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित ने गुहार लगाकर निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की है।
प्रधान तनगामऊ के द्वारा राशन कार्ड कटवाए जाने की शिकायत की एसडीएम से
पैलानी/बांदा। जसपुरा विकास खंड के तनगामऊ ग्राम प्रधान के द्वारा राशन कार्ड कटवाए जाने का आरोप लगा हैं। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी पैलानी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत तनगामऊ गांव के रहने वाले प्रियंक मणि पुत्र जगरूप कुशवाह निवासी ग्राम तनगामऊ विकासखंड जसपुरा ने उपजिलाधिकारी पैलानी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पीड़िता की पत्नी रेखा का राशन कार्ड संख्या 217040584382 कोटेदार दुकान संख्या 20400569 राशन प्राप्त करती है परंतु महिला प्रधान का देवर जयकरण गांव के राशन कार्ड कटवाता रहता है गौशाला में 1 माह का लिया जाता है और कोटेदार को जो भी गौशाला को राशन देता है उनका राशन कार्ड बनवा दिया। जाता है पीड़ित चाहता है कि निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही हो साथ ही पीड़ित का पुनः कार्ड जारी किया जाए साथ ही गांव के सभी राशनकार्ड लाभार्थी की जांच कराई जाए जिससे गरीब लोगों का लाभ मिल सके और उन्हें न्याय मिल सके। वहीं एसडीएम ने जांच कराने की बात कही है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.