राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम में आयोजित 14 वें दीक्षांत समारोह में शिवानन्द पाण्डेय को उद्यान विभाग(फल) पर शोध के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी। उक्त समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनन्दी बेन पटेल, नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद्र एवं विश्वविद्यालय के कुलपति आर. के. मित्तल ने पी. एच. डी. की उपाधि दी कर सम्मानित किया। डॉ शिवानंद पाण्डेय को पी. एच. डी. की उपाधि मिलने से परिवारजन और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है।
डॉ शिवानंद पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने उद्यान विभाग में फल(पेपिनो) पर शोध किया जो विदेशी मूल का पौधा है और इस पौधे पर शोध करने वाले भारत के पहले विद्यार्थी है।डॉ पाण्डेय ने बताया किसान इस पौधे का उत्पादन करके अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। डॉ शिवानन्द पाण्डेय ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने बाबा जी जो सेवानिवृत शिक्षक है (बेसिक) श्री रामसुभग पाण्डेय जी को देते है। डॉ शिवानन्द पाण्डेय इस समय BFIT देहरादून में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.