तहसील संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी के अध्यक्षता में हुआ संपन्न

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बबेरु/ बांदा। बबेरू में तहसील संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया है। जिसमें बबेरू उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता पर संपन्न हुआ है, कुल 46 प्रार्थना पत्रों में 5 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया है। बबेरू तहसील पर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम की अध्यक्षता पर संपन्न हुआ। ज्यादातर प्रार्थना पत्र जमीनी विवाद पुलिस से संबंधित और कुछ विद्युत से संबंधित शिकायतें पत्र आए हैं, जिसमें कुल 46 प्रार्थना पत्र में पांच प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया है। वहीं शेष प्रार्थना पत्र मौके मैं संबंधित अधिकारी को सौंप कर 1 सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया है, इस मौके पर तहसीलदार नायब तहसीलदार शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, नगर पंचायत विकासखंड बबेरू, सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ