बांदा। जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डी0एल0आर0सी0) की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक का संयोजन अग्रणी जिला प्रबंन्धक राजीव आनन्द द्वारा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त बैंकों की विस्तृत समीक्षा की गयी। इस बैठक में वार्षिक श्रण योजना की प्रगति 2021-22, ऋण जमा अनुपात में वृद्धि पी0एम0ई0जी0पी0, पी0एम0 स्वानिधि योजना, एन0आर0एल0एम0, ओ0डी0ओ0पी0 एवं अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लम्बित आवेदनों का अतिशीघ्र निस्तारण करायें तथा जो भी आवेदन ऋण हेतु स्वीकृत हो चुके है, उनका ऋण वितरण तत्काल कराया जाये। उन्होंने कहा कि सरसरी तौर पर आवेदनों को निरस्त न किया जाये, यदि आवेदन में कोई कमी हो तो सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये आवेदनों का निस्तारण किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, उप कृषि निदेशक श्री विजय कुमार, जिला अग्रणी प्रबन्धक राजीव आनन्द, डी0डी0एम0 नाबार्ड संदीप गौतम, क्षेत्रीय प्रबंन्धक आर्यावत बैंक आर0के0 त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.