- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन पर उमड़ा जनसैलाब
श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। डिप्टी सीएम जनसभा को संबोधित करते हुए जैदपुर सीट को हथियाने का मंत्र बताने के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में सिक्सर लगाने की अपील करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर बरसे, इतना ही नहीं रालोद को भी नहीं छोड़ा। जिसमें सपा को गुंडाराज, बसपा को भ्रष्टाचार व कांग्रेस को फोटो खिंचवाने की सरकार बताई।डिप्टी सीएम का उद्द्बोधन को सुनकर पंडाल में भरी खचाखच भीड़ से जय श्रीराम के उद्घोष होते रहे। डिप्टी सीएम ने केंद्र और प्रदेश की गरीब, किसान और नौजवान की सरकार बताया। तदोपरांत सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में भोले बाबा की शिवलिंग पर जलाभिषेक कर लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत सिद्धौर के पश्चिम कटरा वार्ड में शनिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा का आयोजन था। जिसमे विधानसभा दरियाबाद के लोकप्रिय विधायक सतीश चंद्र शर्मा भी अपने भारी समर्थकों के साथ आयोजित जनसभा में काफिले के साथ शामिल हुए थे।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करीब 2:15 पर मंच पर पहुंच गए जहां उन्होंने जय राम जय श्री राम का उद्घोष लगाते हुए इन लोगों का अभिवादन किया भाजपा और अन्य सरकारों की फर्क का बताने पर जवाब सवाल करते हुए संबोधन शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि 2017 के चुनाव में बाराबंकी से लेकिन उपचुनाव के बाद वह 4 सीटों पर ही सिमट गए जबसे उन्होंने जयपुर के साथ-साथ बाराबंकी से 6 सीटें जीतकर शिक्षण लगाए जाने की अपील की उन्होंने डबल इंजन की केंद्र और प्रदेश की सरकार को गरीब किसान और नौजवान की सरकार बताया और कहा कि पहले गरीब के लिए काम किया जाएगा उन्होंने बताया कि पिछली सरकार से ग्रस्त दिल्ली से सो रुपया चलता था तो सपा बसपा व कांग्रेस के दलाल बीच में ही खा जाते थे जिससे गरीब किसान तक मात्र ₹15 मिलता था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दलालों की दुकानें बंद कर दी। जिससे यह सब नाराज है।
पिछले चुनाव में सपा को 47 बसपा को 19 व कांग्रेस को 7 सीटें मिली थी यह आंकड़ा 2022 में दोहरा पाएंगे यह विश्वास नहीं है उन्होंने भाजपा को 310 सीट जीतकर अयोध्या नाथ में श्री राम के चरणों में समर्पित करने की बात कही है उन्होंने बताया कि 2014 और 1990 की सरकारों में यही विरोधी पार्टी रामलला के दर्शन करने नहीं पहुंचे व राम भक्तों पर गोली चलवाई लेकिन वर्तमान में चुनाव की राजनीति करते हुए दर्शन करने की लालसा जाहिर कर 2017 के चुनाव से पहले गुंडा अपराधियों की सरकारें चली है।
लेकिन बीजेपी में महिला किशोरी बालिकाएं सुरक्षित डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम से पूर्व पीएम आवास श्रम विभाग आदि से संबंधित लाभार्थियों को सम्मानित किया इस माह से 5 किलो प्रति यूनिट खाद्यान्न के बजाय 10 किलो प्रति यूनिट खाद्यान्न के साथ साथ तेल नमक मिलने की बात कही है जनसभा के संबोधन के उपरांत सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा भी अपने लाव लश्कर के साथ जनसभा में पहुंचे थे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.