- चौकी में सभी व्यवस्थाएं पायी गईं दुरूस्त
बांदा। पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के. सत्यनारायाणा द्वारा बांदा शहर में जाम की समस्या एवम् यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के क्रम में समस्त चौकी क्षेत्र में बनाए गए ई रिक्शा, आटो स्टैंड एवम् बाजार में चार पहिया वाहनों के आने जाने पर रोक लगाने हेतु लगाए गए बैरियर की चेकिंग हेतु बनाई गई परिक्षेत्रीय पुलिस टीम द्वारा समस्त चौकी क्षेत्र में भ्रमण कर चेक किया गया।
भ्रमण के दौरान परिक्षेत्रीय पुलिस टीम द्वारा पाया गया कि थाना कोतवाली नगर की समस्त चौकी क्षेत्र में रिक्शा स्टैण्ड बनाए जा चुके है। शहर में लगे सभी बैरियर पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगातार लगाई जा रही है। सभी चौकियों में रिक्शा मालिक के मोबाइल नंबर व नाम और पता फोटो सहित का रजिस्टर बनाया जा चुका है। सभी चौकियों के रिक्शों में चौकी क्षेत्र के हिसाब से रिक्शा दव. वितरण की कार्यवाही की जा रही है। सभी चौकी क्षेत्र में बनाए गए रिक्शा स्टैण्ड में स्टैण्ड बोर्ड लगाए जा चुके है। शहर एवम् बाजार में यातायात सुचारू रूप से चल रहा है कही कोई जाम की समस्या नहीं पाई गई। शहर के अंदर बाजार में चारपहिया वाहन और रिक्शों का आवागमन समय 09 बजे सुबह से रात्रि 09 बजे तक बंद है।
उक्त ट्रैफिक व्यवस्था को सही एवम् दुरुस्त रखने हेतु कमिश्नर और पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा, क्षेत्राधिकारी नगर और समस्त चौकी इंचार्ज के साथ शहर से समस्त रिक्शा आटो चालकों/मालिको के साथ कल पुलिस लाइन बांदा में दोपहर 12 बजे से मीटिंग की जायेगी। जिसमे कमिश्नर सर और पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जायेंगे। एवम् रिक्शा चालकों को नंबर वितरण भी किए जायेगे।
उक्त मीटिंग में शहर के समस्त रिक्शा चालकों व मालिकों का सम्मिलित होना आवश्यक है। उक्त मीटिंग के बाद नंबर वितरण होने के बाद कोई भी रिक्शा बिना चौकी नम्बर के चलते हुए पाया जाएगा तो उक्त रिक्शा चालक एवम् रिक्शा व आटो मालिक के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.