- सभासदों के सहयोग मुहल्ले में सफल होगा स्वच्छता अभियान
- सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में स्वच्छता गोष्ठी कके मौके पर बोले आयुक्त
बांदा। शहर को इन्दौर शहर की तरह साफ, स्वच्छ और सुन्दर बनाने का मेरे द्वारा संकल्प लिया गया है। इस कार्य में समाज के सभी वर्गों के लोग अपना-अपना सहयोग प्रदान करें जिससे बांदा शहर को एक नयी पहचान दिलायी जा सके। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल दिनेश कुमार सिंह ने उपरोक्त विचार सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क में स्वच्छता सम्बन्धी गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सभासद अपने-अपने वार्ड को साफ और स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी लें तथा इस कार्य में व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करें। श्री सिंह ने कहा कि सफाई अभियान के उपरान्त सभी वार्डों का निरीक्षण कराया जायेगा तथा जो वार्ड सफाई कार्य में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने घर/प्रतिष्ठान से निकलने वाले कूडे को कूडेदान में ही रखें तथा सफाई कर्मचारी अथवा सफाई गाड़ी आने पर ही उसे कूडा दें। उन्होंने कहा कि कूडा फैलाने वालों का सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल किया जाये। इसी प्रकार सफाई अभियान में अच्छा कार्य करने वालों का भी प्रचार प्रसार किया जाये।
आयुक्त ने कहा कि जनसामान्य को जागरूक करने के लिए लगभग 15 दिन से कार्यक्रम चलाया जा रहा है तथा अभी पॉच दिन और लोंगो को कूडा न फैलाने के लिए जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 15 दिसम्बर के बाद कूडा फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए उनका चालान किया जायेगा। सिंह ने कहा कि न केवल बांदा शहर अपितु मण्डल के सभी शहरी निकायों में रात्रि में सफाई करायी जा रही है जिससे सुबह टहलने व घूमने वालों को शहर साफ, सुन्दर मिले। उन्होंने कहा कि कूडा गाडी न आने पर नगर पालिका के कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या : 9453348584 पर सूचित करें और उसके उपरान्त कूडा उठवाया जायेगा। महा निरीक्षक पुलिस के.सत्यनारायणा ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद के गणमान्य नागरिक एक-एक सड़क गोद लें और उसे साफ-सुथरा बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने जनपद बांदा शहर के थानाध्यक्ष तथा चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि वे भी एक-एक सड़क की जिम्मेदारी लें और उस सड़क को साफ, स्वच्छ बनाने का कार्य करें। श्री सत्यनारायणा ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वालों को मेरे द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सड़कों की सफाई के साथ-साथ उनके दोनों ओर वृक्षारोपण कराया जाये जिससे पर्यावरण भी शुद्ध हो सके। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि बांदा शहर के सफाई अभियान में सभी लोग अपना-अपना सहयोग प्रदान करें जिससे बांदा शहर स्वच्छता में अपनी नई पहचान बना सकें। उन्होंने कहा कि बांदा शहर के प्रत्येक वार्ड में नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में जागरूकता का कार्य विगत 15 दिन से किया जा रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/प्रशासक नगर पालिका बांदा सुधीर कुमार ने कहा कि बांदा शहर को साफ, स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोंगो से अपील की कि स्वच्छता को फैशन के रूप में अपनायें तथा युवा वर्ग इस कार्य में अपना-अपना विशेष सहयोग प्रदान करें।
पुलिस उपाधीक्षक नगर ने कहा कि नगर में सफाई अभियान चलने से परिवर्तन हो रहा है तथा लोग साफ-सफाई के प्रति जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा सफाई अभियान में जागरूकता का कार्य रूचि लेकर किया जा रहा है तथा बांदा कोतवाली साफ-सुथरी हो गयी है। स्वच्छता गोष्ठी में पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका राज कुमार राज, सभासद लल्लू खॉ, सभासद राकेश गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली इन्द्रवीर सिंह इत्यादि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल सिंह, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, प्रधानाचार्य आदर्श बजरंग इण्टर कॉलेज मेजर मिथलेश पाण्डेय, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बुद्ध प्रकाश यादव, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.