मेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव के समापन पर प्रतिभागी हुए सम्मानित

  • आईजी ने 12 को किया था शुभारंभ

बांदा। सोमवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के वार्षिकोत्सव का समापन दिवस मनाया गया 12 से शुरू हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन जिसका शुभारंभ चित्रकूट के आईजी के सत्यनारायण ने किया था। पहले खेलकूद के आयोजनों में एमबीबीएस के छात्र प्रशिक्षु चिकित्सक और फैकल्टी के साथ-साथ प्रधानाचार्य डा. मुकेश यादव ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया 16 दिसंबर को जिलाधिकारी बांदा के द्वारा मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न तरह के आयोजन हुए जैसे रंगोली फेस पेंटिंग पोस्टर मेकिंग पाट पेंटिंग डिबेट कविता नाटक गायन फैशन नाइट आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

लगातार 8 दिनों से चल रहे खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बीती शाम समापन कर दिया गया। समापन संध्या में प्रधानाचार्य डा मुकेश यादव व अन्य डॉक्टर के द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया। प्रधानाचार्य जीते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कुछ और जो मामूली अंतर से पीछे रह गए। उनको भी हौसला अफजाई की प्रधानाचार्य ने कहा कि जीवन में हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि हार आगे आने वाली जीत की शुरुआत होती है। इससे सदा आगे बढ़ते रहना चाहिए। 

फैकेल्टी की क्रिकेट टीम के विजेता टीम के कप्तान डा विजेंद्र उप-कप्तान डॉक्टर भूपेंद्र और मैंन ऑफ द मैच डॉक्टर अतहर को प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। लड़कों और लड़कियों की क्रिकेट टीम की विजेता बैच पैरा 16 रहा खो-खो तथा एथलेटिक्स में पैरा एक टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। खो-खो में लड़कों ने बाजी मारी तो एथलेटिक्स में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया फुटबॉल में पैराशेम ने बाजी मारी फैशन नाइट के आखिरी राउंड में मिस्टर और मिस इंफिनिक्स 2021 का नाम घोषित किया गया।

मनीष खंडेलवाल पैरा-18 मिस्टर इंफिनिक्स 2021 तथा पैरा-18 की ही मंजिल यादव को मिस इंफिनिक्स घोषित किया गया इसके साथ ही कुमार गौरव सिंह पैरा-18 मिस्टर चार्मिंग घोषित किए गए पूरे कार्यक्रम का आयोजन बेस्ट पैरा 18 ने आयोजित किया था और पूरक कार्यक्रम को कोआर्डिनेटर डाक्टर वीरेंद्र यादव डॉक्टर भूपेंद्र सिंह डॉक्टर अनूप सिंह डाक्टर जूही यादव के मार्गदर्शन और देखरेख में हुआ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ