अन्ना गायों से परेशान आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने बांदा डीएम को सौंपा ज्ञापन

  • प्रधान की शिकायत करने पर प्रधान ने ग्रामीणों को दी धमकी

बांदा। अन्ना गानों से परेशान होकर अर्जुनाह गांव के आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल को ज्ञापन देते हुए बताया कि गांव के एक स्थान पर गायों को रोकने की व्यवस्था की गई थी प्रशासन ने दबाव डालकर व्यवस्था कराई थी परंतु इधर कई दिनों से जब लोग सो जाते हैं तो सारी गायें को छोड़ दिया जाता है कल दिनांक 26/12 /21 को रात्रि में सरकारी कर्मचारी व प्रधान ने सारी गायों को छोड़ दिया है जिससे सैकड़ों बीघा फसल चर गए हैं। हम सभी कृषक गण फसल चर जाने से भुखमरी की कगार में पहुंच गए हैं। 

प्रधान से शिकायत करने और शिकायत करने पर लोगों ने गायों की व्यवस्था करने से मना कर दिया उल्टा धमकी दी है। जिससे हम सभी किसान भाई खुदकुशी करने व परिवार सहित मरने को पहुंच गए हैं। दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए हम सभी किसान भाइयों को बर्बाद होने से रोका जाए एवं हमारे गांव में स्थाई गौ शाला की व्यवस्था एवं दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करते हुए गायों के स्थाई व्यवस्था कराए जाने का आदेश पारित करने का आग्रह किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ