- दूसरे दिन भी जारी रहा छात्रों का अनशन
बांदा। रविवार को अशोक लाट चौराहे में लगातार दो दिन से अनशन में बैठे छात्र नेताओं ने सनत कुमार दीपू , छात्र नेता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय लव सिन्हा जिला अध्यक्ष स्टूडेंट यूनियन शैलेंद्र कुमार वर्मा जिला अध्यक्ष एनएसयूआई सनी पटेल, छात्र नेता दीपक गुप्ता छात्र नेता विवेक चंदेल छात्र अमर सिंह, छात्र राकेश कुमार के नेतृत्व में बुद्धि शुद्धि यज्ञ अशोक लाल अनशन स्थल पर कराया गया। जिससे छात्र छात्राओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति व पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य के बुद्धि आय एवं जिससे सही निर्णय लेने में छात्रों के प्रति सही निर्णय ले पाए और छात्रों की सीटों में वृद्धि जल्द से जल्द करें जिससे छात्रों का भविष्य सुधर सके और वह एडमिशन ले सके और रिक्त सीटों पर एडमिशन जल्द से जल्द हो सके इस मौके पर छात्र नेता लव सिन्हा ने कहा आज हम सभी छात्र नेताओं ने बुद्धि शुद्धि यज्ञ इसलिए कराई है जिससे कुलपति व प्रचार की बुद्धि जब मध्य प्रदेश के जंगलों में खो गई है वह वापस आ सके उनकी बुद्धि खुल सके और वह न्याय पूर्ण निर्णय दे सकें छात्र नेता शैलेंद्र ने कहा कुलपति जल्द से जल्द सीटें बढ़ाए अगर नहीं बढ़ाया तो यह आंदोलन अपनी आखिरी सांस तक लेकर जाएंगे छात्र नेता सनी पटेल ने कहा महाविद्यालय का हॉस्टल बनके तैयार है फिर भी उस में छात्रों के रहने की कोई व्यवस्था नहीं है टीचरों की भी भारी कमी है।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज निगम लाला, पूर्व पुस्तकालय मंत्री जितेंद्र कुमार जीतू देवरथ ठाकुर ने अपना समर्थन दिया अनशन कारियों को वही इस मौके पर, सनत कुमार दीपू , लव सिन्हा, शैलेंद्र कुमार वर्मा, सनी पटेल, दीपक गुप्ता, राहुल नामदेव आशीष सोनकर, मोहन गुप्ता सुधांशु सिंह चौहान, वीरेंद्र साहू,प्रियांशु धुरिया, रमेश कुमार, अमित कुमार, राहुल नामदेव, सचिन पटेल, पंकज कुमार, दिव्यांशु मिश्रा, अजय गौतम, उत्कर्ष कुमार, आशीष सोनकर गोविंद तिवारी दीपक गुप्ता, श्याम बाबू त्रिपाठी आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे अनशन कारियों द्वारा अनशन अभी भी जारी है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.