जन चौपाल आयोजित कर बताया गया बसपा की नीतियां

राजेश शास्त्री, ब्यूरो चीफ

सिद्धार्थनगर। बहुजन समाज पार्टी ने इटवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धोबहा में जनचौपाल आयोजित कर लोगों को पार्टी की नीतियों को बताया। जानकारी के अनुसार, जनचौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बसपा के इटवा विधानसभा प्रत्याशी हरिशंकर सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जनता ऊब चुकी है। बसपा को ही एक मात्र विकल्प के रूप में देख रही है। बसपा को प्रदेश में भारी जनसमर्थन मिल रहा है। 

इसी क्रम में जनचौपाल को विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद राजभर, सेक्टर प्रभारी बस्ती मंडल भरत लाल निषाद, सेक्टर अध्यक्ष बस्ती मंडल रामनयन आनंद, जिला उपाध्यक्ष मुनिराम राजभर, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश चमार, चौपाल आयोजक रमेश गौतम आदि ने सम्बोधित किया। 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष इटवा अंगद राज गौतम, कौशल कुमार गौतम, वीरेंद्र कुमार, बुद्धिराम निषाद, बाकें लाल यादव, राधेश्याम गौतम, ठिक्के प्रसाद, रामजीत भारती, दिलीप चंद्र श्रीवास्तव, सुनील सिंह, मुकुन्द पाण्डेय, मुन्ना गिरी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ