मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में चार सैकड़ा जोड़े हुए एक दूजे के



  • जिले जेएन कालेज सहित कई स्थानों पर हुआ आयोजन

बांदा। शनिवार को जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन शनिवार को पंडित जवाहरलाल डिग्री कालेज में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 400 जोड़ों का वैदिक रीति रिवाज के तहत विवाह संपन्न कराया गया। इस वैवाहिक समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जिन्होंने नव दंपतियों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस वैवाहिक समारोह में विकासखंड बबेरू के 45, कमासिन के 37, जसपुरा 20 तिन्दवारी 35, महुआ 112, नरैनी 57, बिसंडा 17 बड़ोखर खुर्द 45 एवं नगर क्षेत्र में नगर पालिका बांदा 9, मटौन्ध 16, बबेरू दो एवं तिंदवारी के 3  जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इसमें आठ जोड़ें अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रति लाभार्थी सरकार की ओर से कुल  51 हजार रूपए खर्च किए गए।

जिसमें से 35 हजार रुपए कन्या के खाते में भेजे गए हैं। वहीं 10 हजार रुपए का उन्हें उपहार दिया गया है। जबकि 6 हजार रुपए प्रति जोड़े बतौर शादी के आयोजन पर खर्च किए गए। सामूहिक विवाह योजना के इस कार्यक्रम में आम शादियों की तरह ही आर्केस्ट्रा, बैंड बाजा और बारातियों के खान पान का पूरा इंतजाम किया गया था। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फेरे लेने वाले जोड़े भी योजना से लाभान्वित होकर बेहद खुश नजर आए। नव विवाहित जोड़ों ने सीएम योगी का आभार जताया है।

इस कार्यक्रम में सांसद आरके सिंह पटेल बांदा चित्रकूट, जिला अध्यक्ष भाजपा रामकेश निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, आयुक्त चित्रकूट मंडल दिनेश सिंह, आईजी के सत्यनारायण, जिला अधिकारी अनुराग पटेल, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एसपी बघेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी  गीता सिंह  एवं अन्य अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित समाज कल्याण विभाग, विकासखंड, नगर पालिका, नगर पंचायत स्तर से सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ