रोवर्स एंड रेंजर्स पांच दिवसीय जी.आई. प्रशिक्षण शिविर का समापन

गोरखपुर। वसुधैव कुटुंबकम की हमारी विरासत, प्राचीन सांस्कृतिक, आध्यात्मिक मूल्यों एवं उसे आत्मसात कर जीवन जीने की प्रेरणा से मानवीय मूल्यों को स्थापित करते हुए यह भारत भूमि संपूर्ण विश्व में युवा शक्ति के माध्यम से आज नवीन एवं प्राचीन सभ्यताओं से ओत-प्रोत संदेश देने में सक्षम हो सके, यह संकल्प लेकर आज प्रत्येक नौजवान भारतीय को आगे बढ़ना होगा। 

यह विचार राम गुलाम राय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय गोरखपुर में रोवर्स एवं रेंजर्स के पांच दिवसीय जी. आई. प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रोफेसर अरविंद पांडे, प्राचार्य लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज, आनंद नगर एवं पूर्व कमिश्नर उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड कानपुर ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रोवर्स एंड रेंजर्स जैसी संस्थाएं एवं उससे जुड़े प्रशिक्षकों को बदलते परिवेश में मानवीय मूल्यों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के साथ उसे जन-जन में विस्तार करने का संकल्प लेना होगा, जिससे सेवा धर्म की श्रेष्ठता स्थापित हो सके। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ विशाल त्रिपाठी, प्रधानाचार्य, आर्मी पब्लिक स्कूल, कूड़ाघाट, गोरखपुर ने कहा कि हम सभी अपने व्यक्तित्व का विकास विभिन्न चरणों में करते हैं, इन सभी चरणों में आवश्यक है कि समाज में प्रेम का संदेश, भ्रातृत्व का भाव एवं समानता का आधार बना रहे, जिससे नागरिकों में एक दूसरे के प्रति समन्वय एवं सहिष्णु का विकास हो सके, जो हमारे भारतीय सभ्यता के बहु सांस्कृतिक एवं बहुभाषिक तत्वों को अक्षुण्ण रख सके।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित डॉक्टर बृजेश मणि मिश्र, विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग, गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय, गोरखपुर ने कहा कि आज समाज में फैली अविश्वास एवं विषमता के भाव को रोवर्स एंड रेंजर्स जैसी संस्थाएं एवं उसके प्रशिक्षण के पश्चात हमारी युवा ही समाप्त कर सकते हैं, चाहे आपदा का काल हो या उत्साह का क्षण, प्रत्येक परिस्थितियों में स्काउट एवं गाइड स्नेह सदैव जाति, धर्म, पंथ एवं भाषा से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया है।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित डॉक्टर प्रवीण मिश्र विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र, लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज, आनंद नगर ने कहा कि मानव जीवन के विकास में अनुशासन एवं प्रशिक्षण की सर्वदा से प्रमुख भूमिका रही है। पंच तत्व से बना यह शरीर पंच मूल्यों तथा सत्य, अहिंसा, प्रेम, विश्वास एवं कर्तव्य पथ पर आगे बढ़कर ही सामाजिक जीवन में चेतना एवं स्वच्छता का व्यापक प्रसार कर सकता है, जिसकी सर्वत्र स्वीकार्यता होनी स्वाभाविक है। इस प्रकार के प्रशिक्षण इन मूल्यों को व्यक्ति में विकसित करने का प्रवेश उपलब्ध कराते हैं।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित जनाब नौशाद अली सहायक निदेशक उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड्स गोरखपुर मंडल ने प्रशिक्षण का आवाहन किया कि पूरा विश्व भारत की तरफ सभ्यता एवं संस्कृति के संरक्षक के रूप में निहार रहा है, हमारे प्राचीन महाकाव्य, वेदों, पुराणों एवं उपनिषदों पर पश्चिमी देशों सहित विश्व के अनेक देशों के उत्कृष्ट संस्थानों में शोध हो रहे हैं, जिन से प्राप्त ज्ञान मीमांसा के द्वारा वे लोग अपने समाज में फैली उपभोग वादी एवं बाजारी संस्कृति से निजात पाने की राह तलाश रहे हैं, हमारे प्रशिक्षु भारत की इस अमूल्य निधि को सजा कर अपने आचरण के माध्यम से भारतीयता एवं उसके मूल्यों को संपूर्ण विश्व में अनुकरणीय बना सकते हैं।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित गंधर्व पाठक, क्षेत्रीय संयोजक, गोरक्ष प्रांत, गैर सरकारी संगठन, भाजपा ने कहा कि प्रशिक्षु इस संस्था के उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए जनमानस के जीवन से अंधकार और अज्ञान को दूर कर प्रकाश और ज्ञान के पथ पर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करें, इन प्रशिक्षण की महत्ता इससे सिद्ध होगी जिसमें आम जनमानस अपने आचरण में विशिष्ट बदलाव करने में गर्व का अनुभव करेंगे, जिससे हमारी अखंड भारत भूमि यशस्वी हो।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित अशोक दुबे, प्रबंध निदेशक, श्यामा गर्ल्स इंटर कॉलेज, सिक्टौर ने कहा कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से आपने जो अमूल्य अनुभवों एवं सीख प्राप्त की है उसे जन समूह में स्वीकार्यता दिलाएं यही शिविर की महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।

समापन समारोह का प्रारंभ मां सरस्वती, स्व. राम गुलाम राय एवं भारत माता के चित्र पर आगत अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। आगत अतिथियों को प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में रोवर्स एंड रेंजर्स की 23 टीमों में से सर्वश्रेष्ठ टीम को तथा रोवर एंड रेंजर्स में अलग-अलग टीमों के विजेता एवं उपविजेता टीम को तथा सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु रोवर्स शुभम कश्यप एवं सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु श्वेता पांडे को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा आगत अतिथियों ने इस शिविरार्थियों द्वारा सीमित संसाधनों में भारत के विभिन्न प्रांतों के सभ्यता एवं संस्कृति के प्रतीक स्वरूप निर्मित किए गए शिविरों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अजय सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट,श्रीमती किरण जी पूर्व जिला प्रशिक्षण आयुक्त रेंजर्स, सूरज सिंह, शिवा कुमार, जिला प्रशिक्षक स्काउट गोरखपुर एवं बीएड प्रभारी पियूष राय, प्राध्यापक महबूब आलम, संजय गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, अतुल पाल, डॉ प्रियंका राय, रेनू सिंह, अर्चना पांडे, मंजुला राय, कीर्ति दुबे इत्यादि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय मिश्रा ने सभी आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा साथ ही प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण अवधि के अंतर्गत सिखाए गए समस्त विधाओं को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु प्रगति यादव एवं सुधीर त्रिपाठी ने किया तथा समारोह में प्रशिक्षण की गरिमामयी उपस्थिति रही।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ