शीघ्र गढ्ढा मुक्त होंगी नगर की सड़कें : सदर विधायक प्रकाश द्धिवेदी

  • रेडियम पट्टी से सुसज्जित होगीं सड़कें

बांदा। सदर विधायक द्वारा नगर की क्षतिग्रस्त एवं जर्जर सड़को की हालत को देखते हुये नगर पालिका परिषद को पत्र के माध्यम से अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को बांदा शहर की सभी प्रमुख सड़के जो जर्जर व क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उनको गड्ठामुक्त करके उनका निर्माण बी0सी0 द्वारा एवं इन सभी रोडों का सुन्दरीकरण करने हेतु निर्देशित किया गया था। विधायक द्वारा अपने पत्र मे बांदा शहर की मुख्य 12 सड़को की सूची जो अत्यन्त जर्जर है अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को उपलब्ध कराई थी। विधायक जी के प्रस्ताव के सापेक्ष जिला अधिकारी, उप-जिलाधिकारी सदर (प्रशासक नगर पालिका) एवं नगर पालिका परिषद द्वारा इनमे से 9 सड़कों का प्रस्ताव स्वीकृत कर इन कामों को 15वां वित्त आयोग के अर्न्तगत कराने के लिए ई-निविदा सूचना जारी कर दी गई थी एवं टेण्डर प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। 

इन मार्गा के अन्तर्गत झण्डा चौराहे से छोटी बाजार कोतवाली चौराहे तक, सिटी गार्डेन से रंगनाथ दुबे के मकान तक, अनुराग नर्सिग होम से डी0आर0 पब्लिक स्कूल तक, कोतवाली चौराहे से बैंक ऑफ बडौदा होते हुये महेश्वरी देवी मन्दिर तक, अवस्थी चौराहे से निम्नी नाला पुल तक, बलखण्डी नाका चौराहे से किरन कॉलेज चौराहे तक, पीली कोठी पुराने पुल से नये फ्लाई ओवर तक, बलखण्डी नाका पुलिस चौकी से नये पुल एवं पदमाकर चौराहे से स्टेशन तक, शरद चतुर्वेदी तिराहे से बलखण्डी पुलिस चौकी तक बी0सी0 द्वारा सडक निर्माण का कार्य किया जायेगा तथा इनके सुन्दरीकरण हेतु रेडियम पट्टीयों से इनको सुसज्जित किया जायेगा। इन रोडों के साथ-साथ नगर पालिका परिषद द्वारा जी0आई0सी0 मैदान, पं0 जे0एन0 डिग्री कॉलेज मैदान, आवास विकास पार्क एवं अवस्थी पार्क मे ओपन जिम की स्थापना भी की जायेगी। इन रोड़ों के निर्माण पूर्ण होने पर नगरवासियों को गड्ढा मुक्त सडके तथा इनके कारण होने वाली सड़़क दुर्घटनाओं से भी मुक्ति मिल सकेगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ