थाने से न्याय नहीं मिलने पर महिला पहुंची एसडीएम की शरण में

शिवम सिंह, संवाददाता 

पैलानी/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला को जब थाने से न्याय नहीं मिला तो वह पैलानी एसडीएम की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई है आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरेहटा गांव का है। जहां की रहने वाली पीड़िता मैना देवी पत्नी श्यामू निषाद ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बरेहटा में  जिसकी शादी के 7 वर्ष पहले हुई थी पीड़िता का पति श्यामू पुत्र शिवनारायण से सास सेमिया पत्नी शिवनारायण देवर राजेश पुत्र शिव नारायण देवरानी कविता पत्नी राजेश आदि लोग पीड़िता को आए दिन गाली गलौज और मारते पीटते हैं तथा जान से मारने की धमकी देते रहते हैं पीड़िता को 08/12/2021 की रात्रि करीब 1:00 बजे पति श्यामू ने पीड़िता को लात घुसा से बुरी तरह मारा-पीटा और उसके बाद पीड़िता के साथ ससुर व देवर और देवरानी ने सभी एक राय होकर मारा पीटा जिससे पीड़िता बेहोश हो गई जिसकी सूचना पीड़िता ने जसपुरा थानाध्यक्ष को लिखित प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई  सास ससुर के खिलाफ आज उपजिलाधिकारी पैलानी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ