- सियासत में ईमानदारी के लिए चौधरी साहब का नाम किसान सबसे पहले लेते हैं - विजय करण यादव
बांदा। किसान दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती इस दौरान सभी ने चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए चौधरी चरण सिंह जी के जीवन पर परिचर्चा की इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष विजय करन यादव ने बताया की किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की यादें और बातें किसानों के दिलों में हैं।
जिक्र छिड़ते ही सियासत में ईमानदारी के लिए चौधरी साहब का नाम किसान सबसे पहले लेते हैं। हर किसान की पीड़ा को वह अपनी समझते थे। चकबंदी कानून से लेकर गांव-गांव खोले गए शिक्षण संस्थानों से उन्होंने शिक्षा की अलख जगाने का कार्य भी किसानों के लिए किया था। समाजवादी पार्टी के संरक्षक हम सबके नेता हमेशा उनके आदर्शों पर चलने का काम किया है और आगे भी समाजवादी पार्टी उनके आदर्शों पर चलती रहेंगी।
इस मौके पर पूर्व विधायक बबेरू विशंभर सिंह यादव, बांदा प्रभारी अजय राज यादव, शेखर शर्मा वरिष्ठ सपा नेता,पूर्व जिलाध्यक्ष माता प्रसाद कुशवाहा पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम बदवी अशोक सिंह गौर, पूर्व मंत्री अच्छेलाल निषाद, ओम नारायण त्रिपाठी, बीरेंद्र गुप्ता बाबू भाई, राजन चंदेल, मुलायम यादव, नंदकिशोर यादव, मुशीर फारुकी, अर्चना पटेल, उर्मिला वर्मा, रानी श्रीवास, युवा नेता जमाल वांदवी सहित तमाम समाजवादी कार्यकर्ता वा नेता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.