बांदा की चार संक्षिप्त खबरों को पढ़ें मात्र चार मिनट में


संघ भवन की भूमि की नाप कराए जाने की मांग, अधिवक्ताओं ने एसडीएम से की मुलाकात

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील परिसर में संघ भवन के निर्माण के लिए जमीन की नाप करवाने के लिए एवं अधिवक्ताओं के भवन के लिए चिन्हित जमीन में बने कमरे को हटवाने के सम्बंध में पैलानी की उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा से अधिवक्ता संघ के पैलानी तहसील अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह की अगुवाई में दर्जन भर अधिवक्ताओं ने मुलाकात कर अपनी बात रखी।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह ने उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा को बताया कि पूर्व में संघ भवन के निर्माण के लिए जमीन का चिन्ही करण हो चुका है लेकिन अभी भी उक्त जमीन की नाप नही हुई हैं तथा उक्त जमीन में एक कमरा बना हुआ है उसको भी हटवाने की बात की।अधिवक्ताओं की बात सुनकर पैलानी की उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा ने दो से चार दिनों में उक्त बने हुए अवैध कमरे को गिरवाकर जमीन की नाप करवाने का आश्वासन दिया हुआ है।

कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर दी जान

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पैलानी/बांदा। यूपी में जब से योगी सरकार और केंद्र में मोदी सरकार आयी है तब से बुंदेलखंड के किसानों के लिये बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है कि बुंदेलखंड के किसानों को किसी चीज की कोई कमी नहीं होने देंगे और किसानों की फसल को दोगुना करेंगे, लेकिन भाजपा सरकार के दावे को फेल कर रहे बिजली विभाग की कारस्तानी के कारण आज शुक्रवार को बुंदेलखंड के एक किसान जो कि निजी नलकूप का मालिक था,बिजली के न आने से परेशान होकर आत्महत्या कर लिया।ये बाँदा जनपद के चिल्ला थाना क्षेत्र का। जहां कर्ज की मार और सही समय पर खेतों में पानी न लगने के कारण एक 42 वर्षीय किसान ने परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे घर में कोहराम मच गया।जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये के भेज दिया। घटना चिल्ला थाना क्षेत्र के ग्राम महेन्दू की है। महेन्दू निवासी धनपत पुत्र मुलकु उम्र 42 साल के पास 18 बीघा खेत हैं।जिसमे वह एक निजी नलकूप भी लगवाए हुए हैं।लेकिन बिजली विभाग की लपरवाही के चलते 24 घण्टे में मात्र 4 से 5 घण्टे ही बिजली मिलने के कारण एक दिन में केवल 1 बीघा खेत ही सींच पाने की वजह से परेशान किसान ने यह कदम उठा हुआ है। मृत किसान के ऊपर केसीसी का लगभग 2 लाख रुपए व बिजली विभाग की नोटिस मिलने के कारण, बेटी की शादी के लिए लिए गए कर्ज व गिरवी हुए खेत को छुड़वाने के लिए मानसिक तनाव से गुजर रहा था।

वही उस किसान के पास कमाई का एक मात्र साधन खेती ही हैं।जब उससे ही कुछ मिलने की आशा नही थी तो उसने आत्महत्या कर लिया। मृत किसान के 13 वर्षीय बेटे तेन सिंह ने बताया कि कर्ज व खेत न सींचे जाने के कारण पूरी-पूरी रात जगते थे घर में सब लोग।किसान की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। एक ओर किसान पैलानी तहसील क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर पलरा विधुत सब-स्टेशन में धरना दे रहा है तो दूसरी ओर एक किसान खेत में पानी न लगने के कारण आत्महत्या करने के लिए विवश हो गया। जब इस सम्बंध में पैलानी की उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि जानकारी करके बताते हैं।

घर में घुसकर उड़ाए नगदी सहित जेवरात, पीड़ित ने पड़ोसन पर लगाए इल्जाम

पैलानी/बांदा। चिल्ला थाना क्षेत्र के लौमर गांव की सुनीता पत्नी स्वर्गीय रामकिशोर निषाद ने अपने पड़ोसन श्रीदेवी पत्नी सन्तराम के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया है कि वह अपने जानवर लेकर हार चली गई थी अपने साथ वह अपनी छोटी लड़की को भी लेकर गई थी और घर में उसकी बड़ी लड़की रेखा थी जो घर के दरवाजे में कुंडी लगाकर पास के ही कोटेदार के घर में चली गई थी थोड़ी देर के लिए जब वह वापस आई तो अपने घर से श्रीदेवी को निकलते हुए देखा,जब वह अंदर गई तो ताला टूटा हुआ देखकर उनसे श्री देवी से कहा तो उसने गाली गलौज करते हुए अपशब्द कहकर मारने के लिए भी दौड़ी।पीड़ित महिला सुनीता ने आरोप लगाया है कि उसने चिल्ला थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराया है लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही किया हुआ है।

सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास

बबेरू/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विनवठ गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने नशे की हालत में सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिनवठ गांव के रहने वाले सत्यनारायण सोनी पुत्र मइयादीन सोनी उम्र 35 वर्ष नशे की हालत में सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो बगैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ