- विकास कार्यां की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में मासिक विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी। जिसमें उन्होंने निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जायेगा। सिंचाई, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, पंचायती राज विभाग, उद्योग बन्धु, श्रम पोर्टल, खादी ग्रामोद्योग, सी0एल0डी0एस0, जल निगम, यू0पी0सिडगो, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जितनी भी लाभार्थीपरक योजनायें हैं उनकी प्रगति माह दिसम्बर तक पूर्ण कर ली जाए और विकास से सम्बन्धित जितने भी कार्य हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाये और जिन विभागों के कार्य होने हैं वे वित्तीय स्वीकृतियां लेकर कार्यों को प्रारम्भ करा लिया जाए जिससे कार्य होता रहेगा।
उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन अधिसूचना लागू हो जाने के बाद कोई कार्य न किया जाये और सभी को निष्पक्ष होकर कार्य करना है और निष्पक्ष दिखना भी है। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए कि किसी भी पार्टी विशेष का प्रचार प्रसार न किया जाए, क्योंकि हम उ0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी एवं कर्मचारी हैं। सेतु निगम की समीक्षा करते हुए बागै नदी का पुल तथा औगासी के पुल के निर्माण कार्यों की समीक्षा की जिसमें सम्बन्धित विभाग के द्वारा जनवरी में पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया। परियोजना प्रबन्धक बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर उनका स्पष्टीकरण किया गया, क्योंकि इनके कार्यों की समीक्षा नही की जा सकी।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि कायाकल्प योजना के अन्तर्गत गोद लिये गये 202 स्कूलों का भी कायाकल्प कराया जाए। पंचायत भवनों के निर्माण कार्य में प्रगति लायी जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एस0के0बघेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सम्बन्धित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.