पचपेड़वा, बलरामपुर। पुरानी बाजार स्थित जे एस आई स्कूल में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए एजुकेशनल मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें खैर ग्रुप ऑफ स्कूल डुमरियागंज के डायरेक्टर इंजीनियर इरशाद अहमद खान(अलीग) ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने अनुभव को उपस्थित जनों से साझा किया। बच्चे उन्हें अपने बीच पाकर बहुत खुश दिखे।
कार्यक्रम में छात्र छात्रों के अलावा अभिभावक भी शामिल हुए। शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के क्रम में उपस्थित अध्यापकों व बच्चों को संबोधित करते हुए इरशाद खान ने कहा कि शिक्षा हमें शालीन व विनम्र बनाती है। शिक्षा समृद्धि और विकास के मार्ग को प्रशस्त करता है। छात्रों को बचपन से ही अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए। कठिन परिश्रम से अपने लक्ष्य को हासिल किया जासकता है।
इरशाद खान ने कहा कि यदि जीवन मे कामयाब होना है तो शिक्षार्जन को अपनाना होगा। समय के महत्व को समझना होगा।गुज़रा हुआ वक्त कभी वापस नहीं आता। इस लिए ज़रूरी है हम सभी समय का सदुपयोग करें। बच्चों को शिक्षा हासिल करने के समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमें काबिल बनना है। शिक्षा मात्र नौकरी हासिल करने का माध्यम न बने अन्यथा आप एक दायरे में बंधकर रह जाएंगे। अंत में बच्चों ने इंजीनियर इरशाद अहमद के सामने अपने सवालों को रखा। जिसका उन्होंने बखूबी जवाब भी दिया। उन्होंने बच्चों को कामियाबी के गुर भी बताएं।
इस दौरान जे एस आई के फाउंडर प्रबन्धक सग़ीर ए खाकसार ने कहा कि सीमित संसाधन में विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर आर पी श्रीवास्तव, किशन श्रीवास्तव, अलका श्रीवास्तव, साजिदा खान, किशोर श्रीवास्तव, मुदस्सिर अंसारी,राजेश यादव, शमा, अंजुम, नाज़नीन खान, विनोद शुक्ला आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.