पैलानी/बांदा। प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने दावे करें कि उत्तर प्रदेश से भू माफियाओं का खात्मा हो चुका है लेकिन आज भी ऐसे भूमाफिया है जो गरीबो की जमीन पर जबरन कब्जा किए हुए हैं और जिनका सपोर्ट सत्ता के लोग व पुलिस थाना भी करते हैं। आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंजरी प्रवाह का है जहां की रहने वाली पीड़ित महिला मूर्ति पत्नी रामपाल ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पीड़िता की गाटा संख्या 1139 का मौजा जनवरी में स्थित है वीरता के उद्घाटन संख्या के संबंध में प्रवेश हेतु वाद धारा 14 रामदयाल आदि बनाम रामअवतार दायर किया है जबकि सीमांकन हेतु भी अधिकारियों द्वारा आदेश भी पारित हो चुका है परंतु सीमांकन अभी नहीं हुआ है।
विपक्षी जबरन न्यू खोदकर दीवाल बना रहे वीरता के कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और विरोध करने पर पुलिस पकड़ कर थाने में बंद कर देती है क्योंकि उक्त दबंग अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं जो सर्विस मैन लोग हैं और उनका सपोर्ट सत्ता के लोग और पुलिस भी करती हैं इसलिए न्याय नहीं मिल पा रहा। जब पूरे मामले की जानकारी दूसरे पक्ष रामअवतार से की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वह जमीन हमारी है और गाटा संख्या भी हमारा है जबकि जमीन की नाप भी हो चुकी है फिर भी उक्त लोग आए दिन शिकायत करते रहते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.