जेएन कालेज के छात्रों ने कुलपति के चित्र पर चढ़ाया चूड़ी और सिंदूर

  • अशोक लाट में पांचवे दिन भी जारी रहा अनशन

बांदा। पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की सीट बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर अशोक राज चौराहे पर लगातार पांचवें दिन अनशन पर बैठे छात्र नेता सनत कुमार दीपू छात्र नेता लव सिन्हा छात्र नेता शैलेंद्र कुमार वर्मा छात्र नेता सनी पटेल छात्र नेता दीपक गुप्ता छात्र नेता विवेक चंदेल आशीष सोनकर बाबूराम निषाद द्वारा आज बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय को चूड़ी बिंदी काजल सिंदूर उनको भेंट कर उनके चित्र पर चढ़ाया और उन्हें स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा और हम उम्मीद करते हैं कि वे जल्द अपनी वेशभूषा बदलकर छात्रों के प्रति संवेदनशील हो सके और जल्द से जल्द सीट बढ़ाने का काम करें इस मौके पर छात्र नेता दीपक गुप्ता ने कहा कुलपति और आसंवेदनशील है हम छात्र 5 दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं परंतु कुलपति के कानों पर आवाज भी नहीं पहुंच रहे निश्चित है कि छात्र उग्र आंदोलन के लिए बाद हो रहे हैं छात्र नेता आशीष सोनकर ने कहा चूड़ी बिंदी कुलपति को भेज दी है।

इनको पहनकर वह अपनी वेशभूषा बदल ले शायद सही निर्णय लेने के लिए क्षमता बान हो जाए अनशन के पांचवें दिन पूर्व छात्र अध्यक्ष सुशील त्रिवेदी, जुगल किशोर तिवारी, प्रदीप निगम लाला, अवधेश सिंह, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, सपा जिला अध्यक्ष विजय करण यादव, ओम नारायण त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य नीरज प्रजापति, लोकेंद्र प्रताप सिंह, टीनू जैन, मुलायम सिंह यादव मैं अपना समर्थन दिया इस मौके पर सनत कुमार दीपू, लव सिन्हा, शैलेंद्र कुमार वर्मा, सनी पटेल, दीपक गुप्ता विवेक चंदेल, आशीष सोनकर, बाबूराम निषाद, अमर सिंह, रमेश कुमार अरविंद, शशांक मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, उत्कर्ष कुमार ,मान सिंह यादव, वीरेंद्र साहू, प्रियांशु धुरिया, आर बी सिंह खंगार बलवंत सिंह, बबलू श्रीवास, प्रेम नामदेव आदि शामिल रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ