बबेरु/बाँदा। न्यायालय के अंदर घुसकर प्राणघातक हमला करने वाले के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन। बबेरू तहसील परिसर पर अधिवक्ता संघ के द्वारा बताया गया कि बीते 20 दिसंबर को बबेरू के सिविल जज जूनियर डिविजन कोर्ट के अंदर कमासिन थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी हरदेव सिंह कोर्ट के अंदर घुस गया, और वहीं पर मौजूद पेशकारों ने रोकने की कोशिश की, तभी हरदेव सिंह ने पेशकारों के सिर में पत्थर मारकर घायल कर दिया। जिसको अधिवक्ता संघ ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था, और न्यायालय से लिखित तहरीर भी दी गई थी। लेकिन पुलिस के द्वारा हरदेव सिंह को बिना कुछ कार्यवाही किए छोड़ दिया गया है।
उसी पर बुधवार को अधिवक्ता बार संघ ने हरदेव सिंह पर कार्यवाही किए जाने तथा न्यायालय कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आज और कल 2 दिनों के लिए कार्य बंद करके एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। वहीं अधिवक्ता संघ ने आवाहन किया कि अगर कार्यवाही नहीं की गई और न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाई गई तो अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता बार संघ के अध्यक्ष उमाकांत तिवारी सहित लगभग तीन दर्जन अधिवक्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.