बांदा की संक्षिप्त ख़बरों को पढ़ें मात्र दो मिनट में



एसएमसी संगोष्ठी उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बबेरू/बांदा। बबेरू विकासखंड क्षेत्र के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सचिव ग्राम प्रधान एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापको एवं शिक्षकों का एक दिवसीय एसएमसी संगोष्ठी उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसके मुख्य अतिथि के रूप में जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता सूर्य प्रकाश व बाँदा डायट मेंटर रवि चौरसिया रहे। यह आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी बबेरू आनंद कुँवर की अध्यक्षता पर संपन्न किया गया। वही खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुँवर ने बताया कि यह शासन द्वारा विद्यालय प्रबंध समितियों के अध्यक्षों ग्राम प्रधानों तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में क्या-क्या कार्य करने हैं ,उसके लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। 

ताकि हम समुदाय से विद्यालय की कार्यों के संचालन हेतु सहयोग प्राप्त कर सकें, तथा पठन-पाठन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा सके। उनको विद्यालय में कायाकल्प कराने के लिए बच्चों को अच्छे पठन-पाठन हेतु अभिभावकों को मोटिवेट करने के लिए तथा ऐसे बच्चे जो बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं। वह पढ़ाई न छोड़ें इसके लिए अभिभावकों को कैसे प्रेरित किया जाए, तथा वह बच्चे जो दिव्यांग बच्चे जिनके लिए विशेष शिक्षण की व्यवस्था के लिए हमारे कुछ टीचर नियुक्त भी हैं, उन्हें पढ़ाने हेतु बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सारी चीजों पर आज विद्यालय प्रबंध समितियों के सामने विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गयी हैं। तथा लाभ प्राप्त करने के लिए योजना बनाने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। 

इस मौके पर एआरपी कुलदीप सिंह पटेल शिक्षक संकुल राघवेंद्र सिंह, राकेश शिवहरे, सुरेश कुमार, द्विवेदी, अरविंद द्विवेदी, अनिल कुमार, जोगेंद्र सिंह चौहान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबेरू रामफल त्यागी, परास प्रधान रामविसुन श्रीवास, पून प्रधान कमल किशोर वर्मा, काजीटोला प्रधान आरबी सिंह, मरका प्रधान प्रतिनिधि मुलायम सिंह यादव, बाकल प्रधान राजेश निषाद, उमरहनी प्रधान हरि कल्याण सिंह, निभौर प्रधान नीलम देवी, मियां बरौली प्रधान रामजीत, रयान प्रधान राम लखन, सातर प्रधान दीपा सिंह, अंधाव प्रधान सावित्री देवी सहित सभी प्रधान मौजूद रहे, वही इस कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार खरे के द्वारा किया गया।

तीन दिवसीय स्काउट गाइड की 66वीं जनपदीय रैली का हुआ समापन 

बबेरू/ बांदा। बबेरू कस्बे के पं जेपी शर्मा इंटर कॉलेज पर स्वर्गीय बाबूराम वर्मा एवं स्वर्गीय मयंक श्रीवास्तव के स्मृति पर उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड बांदा द्वारा 66वीं जनपदीय रैली का आयोजन तीन दिवसीय किया गया था। जिसमें बुधवार को तीसरे दिन रैली का समापन किया गया हैं। बबेरू जेपी शर्मा इंटर कालेज पर उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बांदा के द्वारा 66वीं जनपदीय तीन दिवसीय रैली का आयोजन किया गया था। जो 20 दिसंबर दिन सोमवार से बुधवार 22 दिसंबर तक रैली संपन्न हुई आज अंतिम दिन रैली पर संस्कृतिक कार्यक्रम तंबू निर्माण झांकी बनाना व स्काउट और गाइड छात्र छात्राओं के द्वारा पूरे कस्बे पर पैदल प्रभात फेरी निकाली गई। और ग्राम वासियों और कस्बा वासियों को स्वच्छता और कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पालन करने के लिए जागरूक किया। 

आज अंतिम दिन जनपदीय स्काउट और गाइड रैली के मुख्य अतिथि के रूप में बबेरू उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में  जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह रहे, जिसमें आयोजक जेपी शर्मा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल सिंह के द्वारा अतिथियों को सम्मानित कर सप्रेम भेंट किया गया। वही स्थान पाने वाले स्काउट गाइड के अलग-अलग कालेजों की टीम को भी पुरस्कृत किया गया। उसके बाद बबेरू के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक के पत्रकारों को भी प्रधानाचार्य के द्वारा सम्मानित किया गया है। इस मौके पर महर्षि विद्यापीठ कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सीमा श्रीवास्तव, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तारा शर्मा, शिक्षक नीरज मिश्रा, राजेश तिवारी, श्याम मनोहर राव, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, अरुण कुमार अग्रहरी, प्रद्युम्न कुमार सिंह, आराधना गौतम, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, वाणी भूषण द्विवेदी, रामा तिवारी, पूजा श्रीवास्तव, सहित अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

अपराधी के साथ धोखे से हो गई सगाई, जानकारी पर टूटा रिश्ता

पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी कस्बे के शब्बीर अली ने अपनी पुत्री रुकसाना की शादी जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र के हरदौली के रज्जाक पुत्र सुबराती के साथ में गांव के ही अकबर हाफिज के कहने पर तय कर दिया था। जिसमे से सगाई होने के बाद पता चला कि वह अपराधी किस्म का हैं जिस वजह से रिश्ता तोड़ दिया लेकिन अभी तक बयाना में दिया गया रुपया व समान नही मिला। उसके लिए आज लड़की के पिता शब्बीर ने पैलानी की उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के ही अकबर के कहने पर उसने अपनी पुत्री रुकसाना की शादी हरदौली के रज्जाक के साथ में तय करके बयाना भी करवा दिया था जिसमें 70 हजार रुपए नगद, कपड़े व समान आदि देकर शादी की तरीख भी पक्की हो गई थी।

लेकिन बाद में पता चला कि उक्त लड़का अपराधी किस्म का हैं जिसके ऊपर बबेरू थाना में ही 16 मुकदमे सहित गैंगेस्टक एक्ट भी लगा हुआ है। इस वजह से उसने रिश्ता तोड़ दिया लेकिन अभी तक लड़के वालों ने उसके 70 हजार रुपए समान कपड़े आदि वापस नही किया। शब्बीर ने उपजिलाधिकारी को बताया कि सगाई को 20 माह से ज्यादा हो गए हैं कई बार बबेरू थाना, पैलानी थाना व तहसील के चक्कर लगा चुका हूँ लेकिन अभी तक मिला नही है सगाई के रुपए व समान। पीड़ित शब्बीर ने उपजिलाधिकारी को बताया कि उसका पैसा वापस न मिलने के कारण वह अपनी पुत्री की शादी दूसरी जगह नही कर पा रहा है क्योंकि वह बहुत गरीब हैं जो कुछ भी था वह उसने दे दिया है।

दिप्पा डेरा में चाचा द्वारा जबरियन खेत जोत लेने की शिकायत किया उपजिलाधिकारी से भतीजे ने की

पैलानी/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के बरेहटा गांव के मजरा दिप्पा डेरा का इंदल पुत्र बदलुवा निषाद ने आज बुधवार को पैलानी की उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका चाचा रामविशाल पुत्र मैका निषाद निवासी फकीरा डेरा ने उसके खेत में जबरियन जोत लिया है।मना करने पर वह तथा उसके पुत्रगण राममिलन व चन्दन ने बुरी बुरी गालिया देकर लाठी व कुल्हाड़ी लेकर मारने की दौड़ा, जिससे जान बचाकर वहाँ से भाग गया। 

पीड़ित इंदल ने बताया कि गाटा संख्या 1153 रकबा 0.2910 हेक्टेयर जमीन पुस्तैनी भूमिधरी हैं।इंदल ने बताया कि 20 नवम्बर को हल्का लेखपाल ने गाटा संख्या 1153 व गाटा सँख्या 1152 की नाप करके निशान देही कर दिया था लेकिन दिनांक 17 नवम्बर की शाम को खेत देखने गया तब खेत को चाचा तथा उसके पुत्रों ने जोत लिया था। पीड़ित इंदल ने बताया कि मंगल दिवस में शिकायत करने पर हल्का लेखपाल व कानूनगो ने जाकर खेत की नाप करके खेत मे पत्थर गाड़कर दोनों पक्षों के सामने जमीन फसल बोने के लिए कहा परन्तु फिर भी वे लोग जमीन में फसल बोने पर मना करते हैं व कहते है कि तुम लोग गांव छोड़ कर चले जायो।

वही इंदल ने आरोप लगाया है कि वे लोग उसको जान से मारने की घमकी दे रहे हैं इसलिए वह अपने गांव में नही रहता है।इंदल ने बताया कि जसपुरा के तत्कालीन थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को बुलाकर खेत बोने से रोक दिया था।परन्तु उन लोगों ने फिर से खेत जोत लिया है।

पंचकुण्डीय महायज्ञ का आयोजन 25 से

तिंदवारी/बांदा। कस्बे के काली देवी मंदिर में तीन दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ 25 से 27 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा। यज्ञ की आयोजक रामसखी सिंह पटेल ने बताया कि 25 दिसम्बर को कस्बे में झांकियों से सजी भव्य कलश यात्रा निकलेगी, 26 दिसम्बर को यज्ञ एवं सांय प्रज्ञा पुराण कथा का मार्मिक व्याख्यान प्रसिद्ध प्रख्याता द्वारा किया जायेगा। व 27 दिसम्बर को यज्ञ एवं संस्कार प्रज्ञा पुराण व दीप कार्यक्रमों का आयोजन होगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ