कृषि विश्वविद्यालय में फल एवं सब्जियों पर विस्तृत कार्यक्रम का आयोजन

बांदा। हमारे दैनिक जीवन में फल एवं सब्जीयों के महत्व के दृष्टिगत तथा सयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2021 को फल एवं सब्जियों का वर्ष घोषित किये जाने के उपलक्ष्य में कृषि विश्वविद्यालय बाँदा के उद्यान महाविद्यालय में दिनांक 23-25 दिसम्बर, 2021 कों एक विस्तृत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का विषय पोषण, स्वास्थ एवं आजीविका सुरक्षा के लिये फल एवं सब्जियाँ है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बुंदेलखण्ड की जनता को हमारे दैनिक जीवन में फल एवं सब्जियों के महत्व को बताना तथा जागरूक करना है।  इस विषय पर एवं व्याख्यान भी आयोजित किया गया है जिसमे मुख्य वक्ता निदेशक, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी डा0 तुषार कान्त बेहरा, होगें। कार्यक्रम में छात्रो, युवाओं, महिलाओं एवं जनमानस मे फल एवं सब्जीयों के महत्व पर जन जागरूकता लाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। 

कार्यक्रम के आयोजक डा0 सत्य व्रत द्विवेदी, अधिष्ठाता, उद्यान महाविद्यालय ने बताया कि दिनांक 23 दिसम्बर 2021 को पोस्टर प्रतियोगिता तथा दिनांक 24 दिसम्बर 2021 को फल, फुल, सब्जी, प्रसंस्कृत पदार्थ, शहद, पान, गमले मे लगे हुये शोभाकारी पौधे तथा बहुवर्षीय पुष्प प्रतियोगिता, गमले मे लगे हुये मौसमी फूलों के पौधों की प्रतियोगिता, पुष्प सज्जा, पुष्पो द्वारा बनाई गयी रंगोली, प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग हेतु कोइ भी इच्छुक व्यक्ति, महिला, छात्र एवं छात्रायें उक्त तिथियो को प्रातः 11ः00 बजे से साय 4ः00 बजे तक अपना निःषुल्क पंजिकरण करा सकता है। 

डा द्विवेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित सभी महाविद्यालयों तथा उद्यान महाविद्यालय के सभी विभागो द्वारा स्टॉल लगाये जायेगे। इस कार्यक्रम में बुन्देलखण्ड परिक्षेत्र के विभिन्न जिलो के औद्यानिकी फसलो के प्रगतिशील किसान एवं छात्रों के साथ साथ तथा अन्य लोग भी कार्यक्रम में सहभागिता कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगितायें दिनांक 23 से 25 के मध्य कार्यक्रम एवं कार्यक्रम मे आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगितो एवं प्रदर्शनी सम्बन्धित जानकारी के लिये उद्यान महाविद्यालय अथवा सहायक प्राध्यापक, कृष्णा सिंह तोमर से उनके मोबाईल नम्बर 9862577495 अथवा डा. बिजेन्द्र सिंह से उनके मोबाइल नम्बर 9598231942 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ