छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, तलाश जारी
तिंदवारी(बाँदा)। थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार शाम दुकान से सामान लेकर वापस लौट रही 13 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के युवक ने बुरी नियत से छेड़छाड़ करने लगा, शोर मचाने पर जान से धमकी देते हुए भाग निकला। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर चुन्नू सिंह पुत्र कोठारी सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354(क), 504, 7/8 पॉस्को एक्ट तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस नहीं कर रही सुनवाई दर-दर भटक रही महिला, पुलिस पर पैसे मांगने का लगाया आरोप
जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला को जमीनी विवाद में परिवार के लोगों ने जमकर पीटा महिला ने जसपुरा थाना पुलिस पर 500000 मांगने का लगाया गंभीर आरोप नहीं हुई महिला की कहीं भी सुनवाई। आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के नारायण गांव का है। जहां की रहने वाली पीड़ित महिला दुर्गी ने आरोप लगते हुए बताया कि जमीनी विवाद के चलते परिवार के ही देवर गोरे और देवरानी के लड़कियों सुमित्रा कौशल्या मालतो ने मिलकर जमकर पीटा लाठी-डंडों से जिसकी शिकायत लेकर महिला जसपुरा थाने गई तो महिला को पुलिस ने थाने से भगा दिया और कहा कि 500000 लेकर आओ तभी तुम्हारी सुनवाई होगी महिला ने बताया कि उक्त दबंग लोग पुलिस से मिले हुए हैं इसलिए महिला की कोई सुनवाई नहीं होती है।महिला की डाक्टरी परीक्षण भी नहीं पुलिस ने नही कराया वही महिला ने आज जिला अस्पताल में पहुंचकर अपना इलाज करवा रही हैं।
प्रधान पति व सचिव के विरुद्ध सदस्यों ने मोर्चा खोला
- बीडीओ को दिया आठ सूत्रीय मांग पत्र
- आंदोलन की दी चेतावनी
बांदा। सोमवार को बबेरू ग्रामीण के ग्राम पंचायत सदस्यो ने खंड विकास कार्यालय जाकर प्रधान पति व सचिव के विरुद्ध आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंप जांच कर कार्यवाही की मांग की है। बताते चले बबेरू ग्रामीण में कुल 15 सदस्यों में से 10 सदस्यो ने वीडियो को दिए मांग पत्र में कहा की बोर्ड की अविलंब बैठक बुलाई जाय, निर्माण समिति के बिना जानकारी के मनमानी ढंग से घटिया निर्माण किए जा रहे हे, जल प्रबंधन समिति को बिना जानकारी दिए कार्य करा रहे है पुराने पाइप का कोई अता पता नहीं है, अवगासी रोड़ मुख्य मार्ग से नहर कोठी संपर्क सी सी रोड में डस्ट व 3 नव ईट का प्रयोग किया जा रहा हैं, पंचायत भवन में आलमारी फर्नीचर 1,50 लाख के पेमेंट की जांच की जाय।
तिंदवारी रोड़ नहर पटरी से पप्पू कुरील के घर तक 130 मीटर बनी सी सी रोड मानक विहीन है व इसी रोड में मुखिया वर्मा तक बनी सी सी रोड बना कर पेमेंट कर दिया परंतु नाली नहीं बनाई गई जिसकी जांच की मांग की गई। इस दौरान सदस्य सुधीर अग्रहरि, ऊषा देवी, अजय कुमार, प्रीति, राकेश पटेल, दीपा देवी, महेश वर्मा, मनोज कुमार, रामलखन धुरिया मौजूद रहे।
जसपुरा में भागवत कथा के पहले निकली भव्य कलश यात्रा
जसपुरा/बांदा। जसपुरा कस्बे के मझा थोक मोहल्ले में हो रही सप्त दिवसीय भागवत कथा के पहले आज सोमवार को पूरे कस्बे में भव्य कलश यात्रा निकली गई।जो कथा स्थल से होते हुए पूरे कस्बे के चक्कर लगाने के साथ मन्दिरों मन्दिरों में होने के बाद फिर से कथा स्थल पर पहुँचकर समाप्त हो गई।वृंदावन धाम से पधरे कथा व्यास पण्डित रज्जन तिवारी ने श्रीमद्भागवत कथा की महिमा का बखान किया।उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से व्यक्ति का कल्याण हो जाता है। कथा व्यास पण्डित रज्जन तिवारी ने कहा कि पुराणों में श्रीमद्भागवत कथा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई है।भागवत कथा में सभी युगों का समावेश है। कथाओं के माध्यम से धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की जानकारी विस्तार रूप से दी गई हैं।
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाई खेल प्रतिभा, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जयराम सिंह
बांदा। ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सिन्धन कला में आयोजित की गई। जिमसें मुख्य अतिथि जयराम सिंह प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य चिल्ला के द्वारा मां सरस्वती पर दीप प्रज्जवलित कर एवं विशिष्ट अतिथि अम्बिका प्रसाद ओझा खण्ड शिक्षा अधिकारी जसपुरा ने माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि क सम्मान राजबीर सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जसपुरा व चन्द्र मोहन साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मंत्री छोटे बाबू प्रजापति, राजेंद्र प्रसाद कोपाथ्यक्ष, रामचन्द्र शिवहरे संयुक्त मंत्री, आशुतोष शिवहरे, उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया।
100 मीटर दौड़ में तौहीद सिकहुला, चांद मोहम्मद तनगामाउ,संदीप पडेरी अभिषेक तरौडा, 50 मीटर, मनीष नादादेव, वैभव जसपुरा, 200 मीटर में शिवानी कश्यप चौकीपुरवा, संध्या नादादेव, कल्पना चौकीपुरवा के बच्चे विजयी हुए, प्राथमिक स्तर में कबड्डी में गड़रिया विजेता रही, कबड्डी जूनियर स्तर पर नादादेव विजेता रही, चौम्पियन संथ्या रहीं, खो खो में नादादेव विजेता रही। लम्बी कूद पर नरौली ने बाजी मारी, विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किया गया। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शिवशरन उपाध्यक्ष,विश्वविहारी, संकेत कुमार, के ही प्रजापति, मोहन लाल जी, रमेश चन्द्र, अंकित कुमार, महेंद्र कुमार, लक्ष्मण पाण्डेय, राकेश कुमार पटेल, चन्द्र प्रकाश, रामाकांत यादव, शशिकांत, अवधेश आदि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।
दबंगों ने गरीब एवं मजबूर परिवार की जमीन में किया अवैध कब्जा
- पीड़ितों ने लगाया पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
चिल्ला/बांदा। चिल्ला थाना क्षेत्र के शादी मदनपुर गांव की पच्ची पत्नी चौनबाबू निषाद ने आज सोमवार को पैलानी की उप जिला अधिकारी सुरभि शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उनकी जमीन पर पड़ोसी दबंग वा भू माफिया रंम्पत पुत्र गोरवा निषाद उनकी जमीन में जबरदस्ती घर बनवा रहा है मना करने पर गाली गलौज करता है। पीड़ित महिला पच्ची ने आरोप लगाया कि जब उन लोगों ने चिल्ला थाने में शिकायत किया तो वहां की पुलिस उल्टा ही उन्हीं को गाली गलौज कर भगा दिया है।ग्राम प्रधान भी उन्ही के साथ में मिला हुआ है ।पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि पहले पड़ोसी घर बना रहे थे तो वे लोग चिल्ला थाना गई जहां पर पुलिस द्वारा उनको कहा गया कि पैलानी जायौ।जब पैलानी आए तो यहाँ की उपजिलाधिकारी ने उनसे कहा कि तुम लोग घर जायो हम लेखपाल को भेजते हैं लेकिन लेखपाल तो नही गया पर उन लोगो ने रविवार का दिन देखकर कल भारी संख्या में मजदूर बुलाकर निर्माण कार्य करा लिया है। महिला ने आरोप लगाया कि जब वे लोग निर्माण कार्य रोकवाने के लिए चिल्ला थाना गई तो वहाँ के एक पुलिस कर्मी जो कि मिश्रा हैं उन्होंने ने उनके साथ में बतमीजी किया, धमकी दे कर भगा दिया है।
भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री नानकदीन भुर्जी का बार्डर पर हुआ जोरदार स्वागत
जसपुरा/बांदा। भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री नानकदीन भुर्जी का बॉर्डर सिक हूला पर हुआ जोरदार स्वागत आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिक हूला का है जहां पर आज भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश मंत्री का जोरदार स्वागत लोगों ने हमीरपुर बॉर्डर पर किया इसके बाद रामा शंकर कुशवाहा शंकर के यहां पहुंचकर आयोजित विशाल पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जिन्होंने पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और पार्टी के संबंध में चर्चा की वही स्वागत के दौरान लोगों की भीड़ काफी इकट्ठा थी स्वागत करने के दौरान कार्यक्रम का संचालन लालबाबू मिश्रा के द्वारा किया गया वही चंदभान रामाशंकर कुशवाहा और मधुराज कुशवाहा विनोद कुशवाहा संत राम कुशवाहा अच्छे लाल कुशवाहा कुशवाहा लालबाबू मिश्रा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
मार्ग हादसे में पांच घायल
बांदा। शहर के बाईपास के समीप ट्रक की टक्कर से लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को बाहर निकाल लिया। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक का कहना है कि सभी की हालत में सुधार है। देहात कोतवाली क्षेत्र के चटचटगन दरदा गांव के लोग सोमवार की दोपहर लोडर में अनाज लादकर बांदा बाजार बेचने आ रहे थे, लोडर में करीब पांच लोग बैठे थे। तभी बाईपास के समीप ट्रक ने लोडर में टक्कर मार दी, इससे लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। लोडर में सवार होरिया (45) पत्नी कोदू फूला (35) पत्नी बद्री, मीना (35) पत्नी सोमदत्त समेत पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटना से इलाके में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अनाज में दबे सभी घायलों को बाहर निकाला। उन्हें तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं नरैनी कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव निवासी तालिब (45) पुत्र तैयब हुसैन अपनी पत्नी शबनम (38) को बाइक में बैठाकर जा रहा था। तभी बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाने से वह घायल हो गया। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं फतेहपुर जिले के लदिगवां गांव निवासी रामदुलारी (55) पत्नी रामप्रकाश बाइक में बैठकर बांदा आ रही थी, तभी रास्ते में ब्रेकर पड़ जाने से वह बाइक से उछलकर नीचे जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.