- सीओ व एआरटीओ ने वाहन चालकों को किया जागरूक
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। रविवार को तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 6 से 12 दिसम्बर के समापन के अवसर पर शहर के कई इलाकों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ओवरलोड वाहनों, सड़क के किनारे अवैध तरीक़े से खडे वाहनों की जाँच कर रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप की सद्भावनापूर्ण चेकिंग करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात निरीक्षक और एआरटीओ द्वारा संयुक्त रूप से की सघन जाँचपडताल की गई जिसमे 22 वाहनों पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर मौके पर कार्रवाई करते हुए । इसके अलावा दोपहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के अवसर पर बस/ट्रक/आटो/टैम्पो/टैक्सी/ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों एवं चालको के साथ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभी मौके पर मौजूद लोगों के सुझावों और समास्याओं की जानकारी लेकर उसके निदान के लिए नियमों की जानकारी साझा करते हुए जागरूक किया गया। इस आयोजन में क्षेत्राधिकारी नगर राकेश सिंह, शिवकुमार मिश्र, एआरटीओ बांदा, सन्त लाल सहायक यातायात निरीक्षक, परिवहन व यातायात विभाग के कर्मचारी आदि अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.