- झण्डा दिवस के अवसर पर सम्मानित की गईं सैनिकों की पत्नियां
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। मंगलवार को विजय श्रृंखला और संस्कृतियों का महासंगम कार्यक्रम संपन्न सम आदेश अधिकारी 60 उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन फतेहपुर कर्नल ओपी शर्मा के निर्देशानुसार आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में संचालित एनसीसी इकाई द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर मेजर मिथिलेश कुमार पांडे के कुशल निर्देशन में वीर नारी सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
बताते चलें कि 1971 की लड़ाई में शहीदों को नमन करते हुए मुख्य अतिथि दिनेश कुमार सिंह आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल एवं विशिष्ट अतिथि के सत्यनारायण पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम मंडल बांदा द्वारा शहीदों के परिवारी जन शन्नो देवी धर्मपत्नी वीर शहीद ओमप्रकाश सिंह निवासी बंगालीपुरा बांदा अनुराधा देवी धर्मपत्नी वीर शहीद शिव सिंह ग्राम व पोस्ट वेदा तथा वीर शहीद छोटी लाल प्रजापति के सुपुत्र धनराज प्रजापति निवासी ग्राम नांदी जनपद चित्रकूट को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की एनसीसी कैडेट नीतू अनुरागी ने सरस्वती वंदना अनामिका गुप्ता तथा सपना सिंह स्वागत गीत अंडर ऑफिसर अभिषेक ने नारी सशक्तिकरण पर आधारित गीत विकास निषाद नागेंद्र ने राष्ट्रीय गीत स्वस्थ भारत अभियान को इंगित करते हुए अंडर आफिसर नीरज लवलेश निखिल द्विवेदी एवं उनके सहयोगियों द्वारा योगा कार्यक्रम तथा रचित गिरी द्वारा बुंदेली लोक नृत्य राई प्रस्तुत कर सब को भावविभोर कर तालियां बटोरी।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए एनसीसी कैडेटों को बांदा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प दिलाया साथ ही एनसीसी कैडेट टोली बनाकर मोहल्लों में जाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करें विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में कोरोना महामारी के प्रति सावधानी बरतनी एवं लोगों को जागरूक करने के लिए कहा विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 230 कैरेट एवं 500 छात्र सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे संचालन विद्यालय के शिक्षक देशराज सिंह ने किया अंत में कार्यक्रम के संयोजक चीफ आफीसर मंगल प्रसाद ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.