- क्षेत्रीय विधायक ब्रजेश ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
तिंदवारी/बांदा। ब्लाक स्तरीय क्षेत्रीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दौड़ कबड्डी आदि खेलों में प्राइमरी व जूनियर के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। शुभारंभ विधायक ब्रजेश प्रजापति ने किया। जूनियर स्तर 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शनि (पिपरगवां), अनूप (रेहुटा), रिंकू (गोधनी) व बालिका वर्ग में रंजना (गजनी), लक्ष्मी (मुंगुस), राखी (अमलीकौर) को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान मिला। जूनियर स्तर 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शनि (पिपरगवां), रामबाबू (चिल्ला), सुमित (मिरगहनी) बालिका वर्ग में रंजना (गजनी), सुधा (गजनी), ज्योति(तिंदवारी) को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान मिला।जूनियर स्तर 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रसन्न द्विवेदी (गोधनी), सनी (पिपरगवां), रोहित (अमलीकौर) बालिका वर्ग में रोशनी (सादी मदनपुर), सुधा (अमलीकौर), अर्चना (अमलीकौर) को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में ललित (अमलीकौर), हिमांशू(अमलीकौर), संदीप (अमलीकौर) बालिका वर्ग में सुधा (गजनी), राखी(अमलीकौर), मनीषा (अमलीकौर) को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान मिला।
जूनियर स्तर खो-खो प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में अमलीकौर की टीम विजेता व भैरम पुरवा की टीम उपविजेता रही। जूनियर स्तर कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में जौहरपुर विजेता व पिपरगवां उपविजेता रही। बालिका वर्ग में धौसड विजेता व अमलीकौर उपविजेता रही। जूनियर स्तर लम्बी कूद में बालक वर्ग में शनि (पिपरगवां) प्रसन्न द्विवेदी(गोधनी), राहुल (गजनी) व बालिका वर्ग में दीक्षा (अमलीकौर), नेहा ( पिपरगवां), अर्चना (अमलीकौर) को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान मिला। प्राथमिक स्तर 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में किशन, धनराज, प्रकाश व बालिका वर्ग में मधु, माया, मंतसा बानो को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान मिला। प्राथमिक स्तर 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में कुलदीप, शोभित, शिवाकांत बालिका वर्ग में सुमन, किरन, माया को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान मिला।
प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में जुनैद, आकाश, कुलदीप बालिका वर्ग में खुशबू, मंतसा बानो, माया को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान मिला। प्राथमिक स्तर कबड्डी बालक वर्ग में अमलीकौर विजेता व तिंदवारी उपविजेता रही। बालिका वर्ग में विजेता अमलीकौर उपविजेता मुंगुस रही। खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में विजेता अमलीकौर उपविजेता छापर बालिका वर्ग में विजेता अमलीकौर उपविजेता सेमरी रही। प्राथमिक स्तर लंबी कूद बालक वर्ग में कुलदीप मोहित कुलदीप बालिका वर्ग निशा, जानकी, प्रेमा को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान मिला।
बीईओ किशन मिश्रा व शिक्षक संघ अध्यक्ष हरवंश श्रीवास्तव ने विजेता उपविजेता टीमों को पुरुस्कार सौपें। इस दौरान शिक्षकों में मंत्री इंद्रजीत निषाद, प्रदीप सिंह, नेपाल सिंह, घनश्याम, प्रेमनारायण शर्मा, पूजा त्रिवेदी, कुँवर प्रमोद सिंह, शेष नारायण मिश्रा,अनूप श्रीवास्तव, राजेन्द्र श्रीवास्तव, जेपी वर्मा, वीरेंद्र कुमार, म्यान सिंह, मुकुल मिश्रा, अम्बिका मिश्रा, मनोज तिवारी, ओपी निगम, विनोद, अजय तिवारी आदि मौजूद रहे। संचालन निकहत रशीद और जितेंद्र ने किया। रेफरी ब्रजराज सिंह, नीरज, अजय सिंह आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.