- शराब और मांस के पैसे से कोई भी माई का लाल बीमारियों को दूर नहीं कर सकता
राउरकेला, ओडिशा। कोरोना को नाराज कुदरत की सजा का ट्रेलर बताने वाले और जन हित में मानव के गलत कर्मों से नाराज कुदरत द्वारा बीमारियों के रूप दी जाने वाली सजा के बारे में आगाह करने और उनसे बचने का उपाय भी बताने वाले इस समय के पूरे महापुरुष उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 21 फरवरी 2021 को 80 दिवसीय राष्ट्रीय काफिला के पड़ाव राउरकेला, ओडिशा में दिए व यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर लाइव प्रसारित संदेश में बताया कि ऐसी नई-नई बीमारियां आ रही हैं कि डॉक्टरों को भी पता नहीं लग पा रहा है कि यह बीमारियां आ कैसे रही हैं। अभी आपने कोरोना की कहर देखा। ऐसी तो बहुत सारी बीमारियां अभी आने वाली हैं। शुरुआत हो गई। यह पता ही नही लगा पा रहे हैं कि कोरोना जैसा भी लक्षण मरीज में होता है और मर जाता है, पता नहीं चलता है क्या हो गया, किस तरह से हो गया।
सरकारें कितना भी जिम्मेदारी ले बीमारियों से निपटने की लेकिन ये लोगों को बचा नहीं पाएंगे
बड़ी-बड़ी सरकारें जिनके पास बहुत आय होती है मांस, मछली, शराब की ही बहुत इनकम होती है उनका भी खजाना खाली हो जाएगा। सरकारें कितनी भी सुरक्षा की, बीमारियों से निपटने की जिम्मेदारी लें, किसी भी पार्टी की किसी भी प्रदेश देश में हो लेकिन यह लोगों को बचा नहीं पाएंगे।
शराब और मांस के पैसे से विश्व का कोई भी देश खुशहाल हो ही नहीं सकता
क्योंकि मांस और शराब के पैसे से कभी भी देश खुशहाल हो ही नहीं सकता। विश्व का कोई भी देश ये कहे कि हम शराब और मांस के पैसे से खुशहाल हो जाएंगे कभी नहीं हो सकता। अभी भी बचने का समय है, चेत जाओ।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.