बांदा की संक्षिप्त ख़बरों को पढ़ें मात्र पांच मिनट में

परिवार परामर्श केन्द्र में चार मामलों का हुआ निस्तारण

बबेरू/बांदा। परिवार परामर्श केंद्र कोतवाली मे रविवार को कुल चार मामले आए जिनमें से दो मामलों का निस्तारण कर कोतवाली से ही विदा किया गया। कोतवाली बबेरू में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में संतोष कुमार गुप्ता ने शिकायत किया की मेरी पत्नी आरती दो वर्ष से अपने मायके में है सदस्यों ने दोनो को बुलाकर सुना और सुलह कराकर एक दूसरे ने मीठा खिलाकर प्रेम से एक साथ रहने की बात की तभी कोतवाली से ही विदा किया गया। 

वही दूसरे मामला मिथलेश यादव पत्नी अनिल यादव कुचेंदु का एक वर्ष से आपसी विवाद चल रहा था। दोनों से वार्ता की गई काफी प्रयास के बाद दोनो में सुलह कराया गया दोनों ने प्रेम से रहने का वादा किया तब दोनो को सदस्यों ने कोतवाली से विदा किया गया। दो मामलों में एक पक्ष न आने पर अगली ताव दी गई। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी कृष्ण कुमार पांडेय, सदस्य सुधीर अग्रहरि, मीना भारती, सुनीता भारती, प्रीति चित्रांसी, महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह मौजूद रही।

आज महोखर में होगा भाजपा का पिछड़ा वर्ग मोर्चा का सम्मेलन

बांदा। मंगलवार को ग्राम महोखर के खेल मैदान में होने वाले तिंदवारी विधानसभा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सम्मेलन को लेकर भाजपा के पुराने जिला कार्यालय, पंडित दीनदयाल धाम में भाजपा जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण पटेल की अध्यक्षता में आयोजित जिला कार्यसमिति बैठक में ग्राम महोखर के खेल मैदान में मंगलवार को दिन में 11ः00 बजे होने वाले पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। 

पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उक्त सम्मेलन को जिला प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत व अन्य भाजपा पदाधिकारी संबोधित करेंगे। बैठक में सभी पदाधिकारियों को सम्मेलन हेतु जिम्मेदारियां बांटी गई। बैठक में जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित तथा कल्लू सिंह राजपूत, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, नवीन गुप्ता उमा शंकर गिरी, सुधीर कुशवाहा, पप्पू शिवहरे, रामदुलारे राजपूत, राजू साहू, राजा गुप्ता प्रीतम, लवकुश खेंगर, शिवम सविता, संजय प्रजापति, दुलीचंद यादव, सुरेंद्र निषाद, पंकज साहू, डॉक्टर धेनूपाल पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी को मिला वर्ष का "एजुकेशन एक्सीलेन्स एवार्ड"

बाँदा। रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय संस्था, राष्ट्रीय हिन्दु वाहिनी के तत्वाधान में लखनऊ के जेसी लान में पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार के राज्यमंत्री श्रीमान मनीष गुप्ता, आईपीएस अखिलेश निगम एवं आईपीएस शशिकांत तिवारी सहित कई विशिष्ट अतिथियों के बीच बाँदा जिले के चिल्ला रोड़ स्थित 2013 से कार्यरत स्कूल भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी को उनके शिक्षा के क्षेत्र में किये गये।

कार्यों के लिए एवं गरीब एवं असहाय बच्चों के उज्जवल भविष्य के निमार्ण में कार्यरत उनके विशेष योगदान हेतु वर्ष 2021-2022 का “एजुकेशन एक्सीलेन्स एवार्ड” प्रदान किया गया। इस सम्मान को प्राप्त करते हुए संस्था के चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा जी ने बताया कि जिले में अभी भी विकास और शिक्षा की आवश्यकता को देखते हुये बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता है। यह सम्मान उनके कार्यों को और बल प्रदान करेगा। स्कूल की प्रचार्या के अनुसार भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी अपने शैक्षिक दायित्वों के प्रति लगातार प्रतिबद्ध है। निकट भविष्य में स्कूल विभिन्न आयामों को प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। सम्मान समारोह में निर्देशिका संध्या कुशवाहा, अंकित कुशवाहा भी उपस्थित रहे।

बुन्देलखण्ड के मजदूरों का पलायन एक चुनौतीः आदर्शी

ओरन/बाँदा। बुंदेलखंड में पलायन राजनेताओं, समाजसेवियों को चुनौती है। कासा एवं लोक हकदारी मोर्चा के सहयोग से असंगठित खेतिहर मजदूर विकास मंच कमासिन के तत्वाधान में 23 से 27 दिसंबर तक भू-अधिकार अभियान पद यात्रा करके ग्राम पंचायत-जामू, कोर्रा बुजुर्ग, परसौली, छिलोलर परगना व तहसील बबेरू में एक जनसभा का आयोजन छिलोलर ग्राम पंचायत में किया कार्यक्रम का संचालन श्री श्यामलाल हितैषी ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामकरन आदर्शी (पूर्व ज़ि०प० सदस्य ) एवं उ०प्र० ग्रामीण एवं खेतिहर मजदूर यूनियन के बुंदेलखंड प्रभारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से गरीबी रोकने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेको कानून एवं योजना बनाई गई।

मगर बुंदेलखंड में अभी भी 40 से 50 आर्थिक कमजोरी के चलते खेतिहर मजदूर, शिक्षित, बेरोजगार पलायन होते है और पलायन के चलते वह अपने मौलिक अधिकारों एवं सरकारी योजनाओं से वंचित होकर कीड़े मकोड़े की तरह जिंदगी जी रहा है भूमिहीनता एवं बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ रही है बुंदेलखंड में हजारों हेक्टेयर भूमि ट्रस्टों, मठ मंदिरों संस्थाओं भू-माफियाओ ने अधिग्रहत कर रखा है और सरकारे राशन, आवास, पेंशन जैसी योजनाओं में लाली पाप देकर सत्ता हासिल करते चले आ रहे हैं। बुंदेलखंड में प्रत्येक भूमिहीनों को 5 एकड़ भूमि चाहिए। भूमिहीन पट्टा दावा भूमि प्रबंध समिति को सक्रिय किया जाय और पलायन रोका जाए। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से रामसिंह वर्मा, रामकिशोर वर्मा, रामचरन त्यागी, मनमूरत कबीर, अमन आदर्शी, सुखलाल प्रकाश, मूलचंद गौतम, इच्छाराम राही आदि मौजूद रहे।

निवाइच में ई रिक्शा पलटने से एक ही परिवार के पांच लोग हुए घायल

पैलानी। पैलानी थाना क्षेत्र के निवाईच गांव के पास में जनपद के कोतवाली शहर क्षेत्र के मवई गांव से मेला का समान लादकर ई रिक्शा से पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव के मेले में जा रहा रिक्शा पलटने से उसमे सवार एक ही घर की 5 सवारियां घायल हो गई है। ई-रिक्शा चालक अरविंद कुमार ने बताया कि मवई में 2 दिन से मेला खत्म होने के बाद पिपरहरी के काली देवी के स्थान में चल रहे मेले में दुकान लगाने के लिए दुकानदारों के समान व दुकानदार के घर के 5 लोगो को लेकर जा रहा था तभी निवाईच के पास में अनियंत्रित होकर रिक्शा के पलटने से सवार सभी लोग घायल हो गए हैं। ई रिक्शा चालक ने बताया कि निकल रहे राहगीरों ने उनको निकालकर एम्बुलेंस को बुलाकर सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ पर सभी का उपचार किया गया। ई-रिक्शा चालक ने घायलों के नाम दिनेश 40 साल, अनिल 35 साल, संपत 45 साल, गेदियां 50 साल तथा अंशिका 10 वर्ष निवासीगण तेरहीमाफी थाना तिंदवारी बताया हैं।

पैलानी के राजकीय इंटर कॉलेज में आजादी के 75 वे महोत्सव के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया

पैलानी। पैलानी तहसील क्षेत्र के पैलानी के राजकीय इंटर कॉलेज में आजादी के 75 वे महोत्सव के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बता दें कि आजादी के 75 वे महोत्सव कार्यक्रम में आज सोमवार को कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पैलानी शिव बहादुर सिंह पटेल ने बताया कि पैलानी तहसील क्षेत्र के पैलानी, जसपुरा, झंझरीपुरवा के इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच में आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर विज्ञान प्रदर्शनी, रंगोली प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया है जिसमे निर्णयक मंडल द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी में चयनित किया गया है उन्हें बाद में पुरुस्कार भी दिया जाएगा।

विज्ञान प्रदेर्शनी में कुछ बच्चों ने मिलकर गरम हवा फेकने वाले रूम हीटर को बनाकर एवं उसका प्रयोग करके दिखाया, तो कुछ बच्चों ने बिजली की अनुपस्थिति में सौर ऊर्जा द्वारा सिचाई के साधन कैसे मुहैया कराया जा सकता है, वही कुछ बच्चों ने पाचन तंत्र तथा कुछ ने सौरमंडल में ग्रहों की स्थिति तथा सौर ऊर्जा के उपयोग के सम्बंध में विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर अपने सोच व ज्ञान का प्रदर्शन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ