अमिता बाजपेयी फिर हुईं भाजपाई

 

  • सपा की महिला नेत्री ने फिर थामा भाजपा का दामन
  • पूर्व भाजपा के टिक पर लड़ चुकी है विधान सभा व लोकसभा चुनाव

बांदा। यूपी के विधानसभा चुनाव करीब आते ही सभी दलों के लोगों में अपने-अपने हिसाब से टिकट की संभावनाओं को देखते हुए दलों को छोड़ना व दूसरे दलों का दामन थामने का सिलसिला शुरू हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव तथा सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव सहित प्रदेश कार्यकारिणी में अहम पद पर रहीं शहर के प्रतिष्ठित घराने की बेटी अमिता बाजपेई ने फिर से भाजपा का दामन थामते हुए सपा को अलविदा कह दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेष निषाद ने बताया कि लखनऊ स्थिति पार्टी मुख्यालय में ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने अमिता बाजपेई को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। 

निषाद ने बताया कि उनके पार्टी के आने से पार्टी को मजबूती प्रदान होगी। उधर अमिता बाजपेयी के ज्वाइनिंग की खबर जैसे ही जिले के भाजपाइयों को लगी तो भाजपाइयों ने शोशल मीडिया और अन्य साधनों से बधाइयां देने का सिलसिला जारी हो गया तो वहीं कुछ टिकट के लिए दावेदारी ठोक रहे। दावेदार और उनके सहयोगी, समर्थक भाजपाइयों ने दबी जुबान इस सदस्यता से आगामी कयास लगाए जाने लगे कि टिकट की रेस मे नये दावेदार के आने आगे की राह कठिन हो गई।

यहां बताते चलें कि जिस प्रकार आप्रत्याशित तरीक़े से 2009 मे लोकसभा चुनावों भाजपा का टिकट झटककर अमिता बाजपेई ने दमदारी से बिना लहर के चुनाव में काँटे की टक्कर दी और 2012 सपा के टिकट पर बिधान सभा चुनाव लडी थी। उनके भाजपा में शामिल होने से अब टिकट के दावेदारों की लिस्ट में एक और दिग्गज नेता का नाम बढ़ गया है। अमित बाजपेई काफी समय से क्षेत्र में जनता के बीच समस्याओं के उपलब्ध रहती रही हैं। जिस कारण उनके पास अपना जनसमर्थन मौजूद है। क्योंकि वह जिले के प्रभावशाली, राजनैतिक और सभ्रांत शाली परिवार से सम्बंध रखती हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ