खेत में बकरी घुसने के विवाद में अधेड़ किसान को बेरहमी से पीटा
पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के सबादा गांव में खेत में बकरी घुसने के विवाद में पड़ोसी चार लोगों ने किसान को कुल्हाड़ी से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आरोपित मौके से फरार हो गए। किसान को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम सबादा निवासी 55 वर्षीय किसान कयूम खां अपने खेत में अरहर की फसल बोए हैं। खेत में बकरी घुसने को लेकर पड़ोसी खेत मालिक से विवाद हो गया। जिसमें पड़ोसी खेत मालिक समेत चार लोगों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
घायल किसान ने बताया कि ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से गए हैं। विवाद की वजह के बारे में बताया कि हमलावरों ने अपनी बकरियां उसके खेत में छोड़ दिए थे। जिसमें बकरियों ने उसकी फसल को नष्ट कर दिया था। उसने इस बात का उलहना दिया तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए हमला किया है। घायल किसान की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसका डाक्टरी परीक्षण कराया है।
शान्ति भंग की आशंका में चार को जेल भेजा
चिल्ला/बांदा। चिल्ला पुलिस ने थाना क्षेत्र में शन्ति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए आपस में लड़ाई झगडा कर रहे तीन पुरूष व एक महिला को पकड़ कर जेल भेज दिया है।चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पड़ोसी जनपद फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के ललौली कस्बे के छोटू व बजरंगी पुत्रगण भाईचन्द्र सोनी तथा राममिलन पुत्र हरीप्रसाद व उसकी पत्नी रामरेखा निवासी चिल्ला को 151, 107, 116 सीआरपीसी में जेल भेज दिया है।
विद्युत चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
चिल्ला/बांदा। चिल्ला थाना क्षेत्र के डिघवट गांव के विधुत चोरी के वारंटी पूरन पुत्र हीरालाल को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।बता दें कि थाना क्षेत्र के डिघवट गांव का पूरन पुत्र हीरालाल जो कि विधुत चोरी का आरोपी था।काफी समय से फरार चल रहा था।जिसको मुखबिर से सूचना मिलने पर चिल्ला पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर महिला को माता-पिता के हवाले किया
चिल्ला/बांदा। चिल्ला थाना क्षेत्र के दोहतरा गांव में ग्रामीणों ने एक अर्ध विक्षिप्त महिला को गांव में लगभग 12 दिनों से घूमते हुए देखा था।जिसको ग्रामीणों द्वारा चिल्ला थाना पुलिस को जानकारी दी गई।जानकारी मिलने पर चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने महिला कांस्टेबल को भेज कर उक्त महिला को थाना में बुलवाकर उससे पूछताछ किया।जहां पर उसने अपना नाम जय देवी पुत्री कामता निवासी गौरी कला थाना जसपुरा बताया।जिस पर चिल्ला पुलिस ने जसपुरा पुलिस के माध्यम से महिला की माता राजकुमारी तथा पिता कामता को बुलाकर उनके हवाले कर दिया।
रब्बानी ट्रस्ट ने गरीबों को बांटे कंबल
बांदा। लगातार धीरे-धीरे तेजी पकड़ रही ठंड से लोगों को गर्म ओढ़नी की जरूरत को देखते हुए मंगलवार को शहर के अलीगंज मुहल्ले में मौलाना सय्यद मजहर रब्बानी ट्रस्ट के द्वारा अमीर शाबए तबलीग आबिद रब्बानी ने 80 गरीब एवं निर्धन लोगों को कंबल वितरित किये। इस मौके पर कंबल पाए गरीबों ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए खुशी जताई है। इस दौरान अशअर रब्बानी, इम्तेयाज हुसैन आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.