नेत्र परीक्षण शिविर में हुआ मरीजों का निःशुल्क उपचार

  • पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने किया आयोजन

बांदा। विधानसभा तिंदवारी के मटौध कस्बे में नेत्र परीक्षण शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक पूर्व विधायक दलजीत सिंह रहे जानकीकुंड चिकित्सालय चित्रकूट की कुशल चिकित्सकों द्वारा मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया विशेष जांच मधुमेह रोग की की गई इस मौके पर क्षेत्र के लगभग ढाई सौ लोगों का परीक्षण किया गया 90 लोगों को चश्मा वितरित किया गया। डेढ़ सौ लोगों को निशुल्क दवा वितरण की गई। 152 लोगों की मधुमेह की जांच हुई 45 मरीजों को जांच बाद आपरेशन के लिए जानकीकुंड चिकित्सालय भेजा गया शेष 24 चिन्हित मरीजों को एक हफ्ते बाद भेजा जाएगा।

इस मौके पर नेत्र परीक्षण शिविर की व्यवस्था पूर्व विधायक दलजीत सिंह के भतीजे आलोक सिंह द्वारा संभाली गई नेत्र परीक्षण शिविर जानकीकुंड चिकित्सालय के करीब 15 चिकित्सक सदस्यीय दल के द्वारा रोगियों का परीक्षण किया गया इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह रजत सिंह गोलू नंदू सिंह इशरत खान मामू गोइरा राघवेंद्र सिंह अभय चौहान नकुल सिंह शत्रुघ्न पहलवान बछेवरा सहित पूर्व विधायक दलजीत सिंह जी  के सहयोगी टीम के सदस्य पूरे समय मरीजों की देखभाल एवं व्यवस्था में लगे रहे अंत में पूर्व विधायक दलजीत सिंह के भतीजे आलोक सिंह ने सभी क्षेत्रीय आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया, पूर्व विधायक दलजीत सिंह जी अन्य क्षेत्रीय कार्यक्रमों में व्यस्तता  होने के कारण दूरभाष पर शिविर की व्यवस्था का जायजा लेते रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ