बांदा की संक्षिप्त ख़बरों को पढ़ें मात्र पांच मिनट में


अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती

बबेरु/बाँदा। तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया, जिसमें सवार 2 लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां पर घायलों का इलाज जारी है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र की उमरहनी गांव के पास अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। जिसमें घायल युवक जीतेंद्र पुत्र मुन्नालाल उम्र 23 वर्ष, शिवम पुत्र गणेश उम्र 17 वर्ष दोनों निवासी भुजरक थाना तिंदवारी रविवार को चित्रकूट जनपद के राजापुर कस्बे से बाइक में सवार होकर बबेरू होते हुए अपने घर भुजरक गांव जा रहे थे, तभी उमरहनी गांव के पास सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दिया जससे दोनों लोग घायल हो गए। जिसमें शिवम को मामूली चोटें आई हैं। और घायलों को देखते ही राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु में भर्ती कराया गया, जहां पर घायलों का इलाज जारी है।

बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की मासिक बैठक हुई संपन्न

पैलानी/बांदा। तिंदवारी प्रखंड में आज बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की मासिक बैठक संपन्न हुई बैठक में धर्म रक्षा समर्पण निधि एवं आगामी होने वाले कार्यक्रम में विस्तृत चर्चा की गई वही कार्यक्रम का संचालन संजय प्रजापति नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष रामप्रसाद द्विवेदी ने किया।बैठक के दौरान जिला संगठन मंत्री चंद्रिका एवं नगर के कार्यक्रम संचालक संजय प्रजापति नगर अध्यक्ष केपी प्रजापति जिला सुरक्षा प्रमुख रोहन सरदारा जिला गौरक्षा प्रमुख नगर संयोजक सौरभ अनुरागी प्रखंड संयोजक पुष्पराज आदि कार्यकर्ता रहे।

वर्षा से शो पीस बना सरकारी नलकूप

तिंदवारी/बांदा। ललौली जहा सरकार की एक ओर मंशा है कि किसान के खेत  तक  पानी पहुंचने की वही लाखों की कीमत से बना ट्यूबवेल 187 ललौली अधिकारियों कर्मचारियों की उदाशीनता के बदौलत वर्षा से एक बूंद पानी से सिंचाई नही हो पाती आपको बता दे कि सरकार ने किसान की सुविधा के लिए किसानों के खेत खेत में साइफन पाइपलाइन की व्यवस्था की थी जिसके द्वारा किसान खेत की सिंचाई करते थे लेकिन लगभग 15 वर्ष पहले पाइप लाइन ध्वस्त हो गई जिसका दुबारा किसी ने ख्याल नही किया जिससे किसानों फसल सूखने लगी जिसमे मजबूर होकर लोग प्राइवेट लोगो का सहारा लेने लगे किसानों ने बताया कि इस ट्यूबवेल में पानी की टंकी  नही है नाली की कोई व्यवस्था नहीं है पूरी पाइपलाइन ध्वस्त है जिससे ट्यूबल मूकदर्शक बना हुवा है। किसानों ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि फसले सूख रही है यदि सरकार अतिशीघ्र व्यवस्था नहीं करती तो किसान अब इसी ट्यूबवेल पर अनशन करेंगे इस मौके पर जीतू सिंह, डा अनिल शर्मा मित्तूलाल राजा आदि लोग थे।

युवा मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान, मौत की खबर पाकर परिजनों में मचा कोहराम

जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के गडरिया गांव में बीती शाम को एक युवा मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान सुबह जब परिजनों ने देखा तो मचा कोहराम। गडरिया गांव के धनीराम प्रजापति का 26 वर्षीय पुत्र छत्रपाल गांव में रहकर मेहनत-मजदूरी का काम करता था। मृतक की मां मीरा ने बताया कि बेटे की शादी 4 साल पहले मवई बुजुर्ग गांव कि सुशीला उर्फ शांति के साथ हुई थी दोनों के बीच मे अनबन रहने के कारण पत्नी द्वारा मेंटिनेंस का मुकदमा दर्ज होने से परेशान रहता था। कल भी वह रोज की तरह गांव में ही मजदूरी करने के लिए सुबह चला गया था। घर के सभी लोग अपने-अपने काम में निकल गए थे। मृतक जब घर में आया तो सुना घर देखकर एक कच्चे कमरे के खपरैल की बल्ली में नसेनी रखकर साड़ी का फंदा बनाकर उसको अपने गले मे डालकर झूल गया था।मृतक की माँ मीरा ने बताया कि जब शाम को खेतों से वापस घर आकर देखा तो यह मिला नही। जब काफी देर तक नही आया तो खोजना शुरू किया तब यह घर के ही एक कच्चे कमरे में फाँसी से लटकता हुआ देखकर, तुरन्त जसपुरा पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलने पर जसपुरा थाना के उपनिरीक्षक सफरुद्दीन अपने सहयोगियों के साथ आकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक चार भाइयों में से तीसरे नंबर का था। मृतक की मौत से माँ मीरा सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जसपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्म हत्या का मामला लगता है, वास्तविक स्थिति का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

सदस्य पद के लिए हुए नामांकन

तिंदवारी/बांदा। ब्लाक के तेरही माफी, खौड़ा, कुकुवा खास, तारा, सांडी, बहिंगा गांव के सदस्य पद के लिए एक-एक नामांकन पत्र ब्लाक मुख्यालय में जमा हुए। सहायक निर्वाचन अधिकारी जेई अरुण कुमार यादव के मुताबिक कुकुवाखास से रमेश पुत्र रामदयाल, तारा से कमलेश पत्नी बाबू , सांडी से विनोद कुमार पुत्र विजय कुमार, बहिंगा से रमेशचंद्र पुत्र दादूराम, खौड़ा से श्रीराम पुत्र श्यामलाल, तेरही माफी से मुन्नी पत्नी शिवशरण ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। नामांकन पत्र सही होने की स्थिति में एक-एक नामांकन पत्र दाखिल होने से सभी सदस्य निर्विरोध होंगे।

क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की बैठक 14 को

बांदा। क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने स्वाजातीय बन्धुओं की आम बैठक 14 दिसम्बर दिन मंगलवार को आर्य समाज मंदिर सभागार, बलखण्डीनाका में समय प्रातः 11 बजे से आहूत की है। समाज के रामप्रसाद सोनी एड. व पूर्व पार्षद ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि स्वर्णकार समाज में विगत कई वर्षों से सामाजिक गतिविधियों, पारस्परिक सहयोग, रचनात्मक व संगठनात्मक गतिविधियों से वंचित है एवं नेतृत्व का गंभीर संकट है। श्री सोनी ने यह भी बताया कि क्षत्रिय स्वर्णकार समाज में नवचेतना लाने हेतु एक खुली आम बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वजातीय बन्धुओं के साथ आपस में मिल बैठकर समाज के समग्र विकास हेतु रणनीति बनाई जा सके और इस पिछड़े समाज को नई दिशा मिल सके। श्रीसोनी से क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के समस्त स्वजातीय बन्धुओं से बैठक से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ