दिनभर चली जांच के फिर भी मुकदमा एक पक्षीय


  • दूसरे के हलका में जांच करने पहुंचे वन दरोगा की तहरीर पर मुकदमा
  • लकड़ी व्यापारी के आरोपों को पुलिस ने किया नजरअंदाज नहीं की कार्रवाई 

भक्तिमान पाण्डेय

बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के सैदपुर पुराई में दूसरे के हलका में जांच के नाम पर वसूली करने पहुंचे वन दरोगा की पिटाई के मामले में पुलिस ने तीन व्यक्तियों पर सरकारी कर्मचारी से मारपीट व लूट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जबकि लकड़ी व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार देर शाम तक कोई कार्रवाई नहीं की। 

यह है मामला

मामला हरख रेंज के कोठी वन दरोगा वीर भगत क्षेत्र सैदपुर पुराई का है। जहां विभागीय अनुमति से क्षेत्र के तालपुरवा मजरे ढेड़वा गांव निवासी फूलचंद ने गांव निवासी रमेशचंद की 10 आम के पेड़ों खरीद की। उसका आरोप है कि यहां दूसरे हलका वन दरोगा सचिन पटेल, सिद्धौर चौकी थाना अंसद्रा के सिपाही सौरभ सिंह, नया पुरवा निवासी शिवम वर्मा व अरविंद वर्मा के साथ पहुंचे। जिन्हें पेड़ों परमिट व समस्त कागज दिखाएंगे। लेकिन उनके रुपयों की मांग व अभद्रता करने पर दोनों में मारपीट शुरू हो गई। जिसमें वन दरोगा को गंभीर हालथ में देर रात सीएचसी सिद्धौर यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले से पुलिस और वन विभाग के अधिकारी में हड़कंप मच गया। 

एक पक्षीय मुकदमा

शुक्रवार दिन भर पुलिस व वन विभाग ने जांच की। लेकिन वन दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने लकड़ी व्यापारी फूलचंद, उसके पुत्र कुलदीप रावत, श्रमिक शीतला दिन के  विरुद्ध सरकारी कर्मचारी से मारपीट व लूट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वही फूलचंद के आरोपों को पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया है। जबकि उसका आरोप है कि गिरोह बनाकर पहुंचे वन दरोगा ने उसके 54 हजार लूट लिए हैं। इस संबंध में कोतवाल संजीत सोनकर ने बताया कि एक पक्ष के मुकदमे की जांच की जा रही है। इसी में सभी तथ्य शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ