भक्तिमान पाण्डेय
बाराबंकी। तहसील रामसनेही घाट के रामगढ़ मजरे रतोली में चल रही राम महायज्ञ एवं संगीमयी श्री राम श्याम कथा का समापन मंगलवार को हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिल्हौर निवासी उदय नारायण पाठक के पुरातन निवास रामगढ़ मजरे रतोली में 21 दिसंबर मंगलवार से कलश यात्रा के साथ श्री राम महायज्ञ एवं संगीतमयी श्री राम श्याम कथा का आयोजन किया गया था। जिससे श्री श्री 108 श्री दिव्यानंद शास्त्री (त्यागी जी महाराज अयोध्या धाम द्वारा) सात दिवसीय राम श्याम कथा का विस्तार से करते हुए भक्त जनों को कथा सुनाया और मंगलवार को हवन यज्ञ समापन करते हुए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
जिससे क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों ने हवन यज्ञ में शामिल होते हुए भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया और इस सात दिवसीय कथा में श्री दिव्यानंद शास्त्री जी महाराज द्वारा कथा के साथ बहुत सुंदर धार्मिक झांकियों को जीवंत रूप से दिखाया गया जिससे क्षेत्र के भक्त कथा व झाकिया देखकर भक्ति में भाव विभोर हो गए कथा के आखिरी दिन हवन यज्ञ समापन व भंडारे का आयोजन हुआ गया। इस अवसर पर उदय नारायण पाठक तेज नारायण तिवारी आदित्य पाठक अरविंद तिवारी संजय पाण्डेय ग्राम प्रधान जवाहर लाल तिवारी सूर्य नारायण तिवारी मोहित चौरसिया लवकेश चौरसिया पत्रकार विकास पाठक, भक्तिमान पाण्डेय प्रभाकर तिवारी के साथ क्षेत्र के श्रद्धालु भक्त शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.