- सीसी रोड निर्माण में है भ्रष्टाचार की आशंका
राजेश शास्त्री संवाददाता
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील व कस्बा इटवा में स्थित इटवा डुमरियागंज मार्ग पर पेट्रोल पंप के दक्षिण गली में कुछ दूरी तक सीसी रोड बना कर आधूरा छोड़ दिए जाने से मोहल्ले वालों को आने-जाने में भारी असुविधा हो रही है। जानकारी के अनुसार डुमरियागंज मार्ग पर श्री श्याम ऑटो सर्विस के ठीक दक्षिण एक गली निकली है जो आगे चलकर बांसी रोड पर मिल जाती है। इस गली में लगभग आधा दर्जन के करीब मकान बने हैं। लोग इस में रहते हैं। बताया जाता है कि लगभग 6 माह पूर्व गली में सीसी रोड का निर्माण किया गया लेकिन सीसी रोड को थोड़ा सा बनाकर अधूरा छोड़ दिया गया।
सीसी रोड के शुरुआत में लगे शिलापट्ट में दर्शाया गया है कि जिला पंचायत राज्य वित्त आयोग की धनराशि से ओम पेट्रोल पंप से घनश्याम जायसवाल के घर तक सीसी रोड का शिलान्यास जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कैलाशी देवी के द्वारा किया गया है। परंतु इसमें निर्माण वर्ष, निर्माण के लागत की धनराशि और लंबाई नहीं लिखा गया है। शिलापट्ट में सूचना गोलमाल दर्शाए जाने से यह स्पष्ट होता है कि सीसी रोड निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। शिलापट्ट में लिखा गया है कि सीसी रोड ओम पेट्रोल पंप से घनश्याम जायसवाल के घर तक बनाया गया है।
परंतु वर्मा सिलाई मशीन के घर तक ही निर्माण किया गया है। बाकी सीसी रोड को अधूरा छोड़ दिया गया है। गली का रास्ता उबड़ खाबड़ है और गड्ढे भी बने हैं। जिससे लोगों को आने जाने में भारी असुविधा होती है। बरसात के समय में यहां के निवासी पानी व कीचड में चल कर आते जाते थे। लोगों ने मांग किया है कि शिलापट्ट में दर्शाए गए घनश्याम जायसवाल के घर तक सीसी रोड का निर्माण अविलम्ब किया जाए। जिससे हम मोहल्ले वालों को आने जाने में सुविधा मिले।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.