बांदा। भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में भारतीय किसान यूनियन ने तहसील परिसर में बैठक कर 5 सूत्री मांगों की समस्या के समाधान को लेकर तहसीलदार पैलानी तिमिराज सिंह को ज्ञापन सौंपकर बताया कि विद्युत विभाग द्वारा तहसील पैलानी के जसपुरा कानाखेडा़ पलरा विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति सही नहीं की जा रहे 24 घंटे में रोस्टिंग करके अधिकतम 8 घंटे विद्युत दी जा रही है तथा एक ही 33 केवी लाइन से 3 पावर हाउस चलाने से प्रतिदिन लाइन फाल्ट होती है और पूरी रात बंद रहती है जबकि अधिशासी अभियंता बांदा द्वारा पैलानी के पास नवनिर्मित 132 केवी पावर हाउस जसपुरा कानाखेडा़ की लाइट जोड़कर चलाने की आख्या जिलाधिकारी बांदा को प्रेषित कर रहे हैं जांच करा कर कार्यवाही कराई जाए तथा किसानों को शासन के निर्देशानुसार 24 घंटे लाइट उपलब्ध कराई जाए दूसरी मांग में खरीफ 2021 की फसलें यमुना की बाढ़ में डूब कर नष्ट हो गई लेकिन अभी तक कृषि निवेश अनुदान अधिकतर किसानों को नहीं मिला लेखपालों द्वारा राहत राशि दिलाने में भ्रष्टाचार कर किसानों को राहत से वंचित किया गया है।
जसपुरा गौरी कला लसडा़ आदि गांवों के किसानों को राहत नहीं मिली तत्काल प्रभाव से राहत किसानों को उपलब्ध कराई जाए तीसरी मांग में जन सूचना संबंधित में लेखपालों द्वारा सूचना देकर जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 का खुला उल्लंघन कर रहे हैं लेखपाल द्वारा बार-बार गलत सूचना प्रशासन को गुमराह करता है जांच टीम गठित कर दी गई सूचना का सत्यापन कराया जाए तहसील पैलानी अंतर्गत नाजायज फायदा उठा रही है कार्रवाई करते हुए किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए राजकीय नलकूप संख्या एक जसपुरा 1 हफ्ते से बंद है चालू कराया जाए वही कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक आंदोलन होगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी किसान यूनियन की बैठक में भूरे लाल सिंह शिव विशाल राजा भैया पाल ललित रामशरण आदि आधा सैकड़ा किसान मौजूद रहे, वही तहसीलदार ने विद्युत को लेकर कहा कि वह विद्युत विभाग से बात करेंगे साथ ही साथ अन्य चार मांगों पर भी शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.