NEWS 1 : पुलिस के पहरे के बीच दो दुकानों में चोरी, NEWS 2 : ABVP ने किया कवि सम्मेलन का आयोजन

News 1 : पुलिस के पहरे के बीच दो दुकानों में चोरी

बबेरू/बांदा। कस्बे के स्थानीय गल्ला मंडी की दुकानों से अज्ञात चोरों ने दो दुकानों से मोबाइल सहित नगदी पार कर दी।पुलिस जांच के जुटी। कस्बे के तिंदवारी रोड़ स्थिति गल्ला मंडी समिति गेट के बगल मे मंडी समिति की दुकानों में दुकान नव 5 मनोज कुमार पुत्र हीरालाल की मोबाइल रिपेयरिंग के साथ आधार से रुपए निकालने का काम भी करते हैं जो बीती रात मालिक दुकान बंद करके अपने घर चले गए सुबह जब दुकान खोला तो दुकान की गोलक अलग पड़ी थी देखा तो गोलक से 50,000 रुपये गायब मिला साथ में दिन से 2 मोबाइल गायब मिले चोरों ने दुकान में लगी टीन खोलकर चोरी की गई। 

वही बगल में दुकान नौशाद अली पुत्र वकार शाह की दुकान से नगद 5500 रुपए व 9 बंडल तार चोरों ने पार कर दिया। सूचना पाकर कस्बा इंचार्ज अरविंद कुमार ने मौके पर जाकर मुआयना किया जल्द चोरी का खुलासा करने की बात कही। बताते चले दुकानों के सामने ही इंडियन बैंक है और मंडी गेट पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता हैं व्यापार मण्डल पूर्व अध्यक्ष सुधीर अग्रहरि, अध्यक्ष मनीष गुप्ता, महामंत्री श्यामाचरण अग्रहरि ने चोरी का जल्द खुलासा करने की मांग की है।

News 2 : ABVP ने किया कवि सम्मेलन का आयोजन

बांदा। बीती रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद व अन्य जनपद से आये सुप्रसिद्ध कवियों द्वारा काव्य पाठ किया गया। जिसमें विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, प्रदेश मंत्री तरुण बाजपेई, विभाग प्रमुख, तोमर, दीपक पाठक, अमित दीक्षित, विपिन दीक्षित, दिव्यांशू मिश्रा, बृजेश अवस्थी, अजय गौतम, देवांश त्रिवेदी, लल्ला मिश्रा, सुयश मिश्रा, नितीश निगम, योगेंद्र कुमार, सुभाष त्रिपाठी, आयुष गुप्ता, मोहिल गुप्ता, अंकित गुप्ता, अथर्वा शुक्ल, प्रिंसू निगम, इच्छा सिंह, विप्रो गुप्ता, रागिनी तिवारी, दीपा पटेल प्रिया सिंह इत्यादि कार्यकर्त्ता वा सम्मानित पूर्व कार्यकर्त्ता कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ