- संभाग के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों का हुआ उन्मुखीकरण समारोह
छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में संभाग के अंतर्गत आने वाले एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखिकरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो टी आर थापक ने कहा कि एन एस एस की प्रत्येक इकाई को अपने कार्यों का संकल्प लेकर उन्हें पूर्ण करना चाहिए। देश सेवा का यह सबसे अच्छा माध्यम है कि हम किसी समस्या के निदान का संकल्प ले और उसका निराकरण करें। कुलपति जी ने पूर्व में तालाबों के निर्माण की श्रृंखला कार्यों का उदाहरण देते हुए विश्वविद्यालय में आए संभाग के सभी कार्यक्रम अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनएसएस का दायित्व है कि वो सरकार की नीतियों, शिक्षा से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर आमजन तक पहुँचे। और इस कार्यक्रम में जो सीख कर जाएँ उस कल से ही लागू करें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य एनएसएस अधिकारी डॉआर के विजय ने समस्त कार्यक्रम अधिकारियों से कहा की हम इस उन्मुखिकरण कार्यक्रम से कुछ नयी सोच लेकर वापस जाएँगे। राज्य सह प्रशिक्षण अधिकारी डॉ राहुल सिंह परिहार ने कहा कि हम इस कार्यक्रम में आपके अनुभवो से परिचित होंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। साथ ही इस बात पर विशेष बल दिया कि विश्वविद्यालय के एनएसएस को हम सबसे अच्छी परंपरा का वाहक बनाएँगे, जो कि राज्य के लिए एक मिसाल होगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ जे पी मिश्र ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि एनएसएस के कार्य मील के पत्थर के सामान होते है। राष्ट्र निर्माण में इनकी अग्रणी भूमिका है।
उद्घाटन सत्र का संचालन करते हुए एनएसएस समन्वयक डॉ बहादुर सिंह परमार ने इस वर्ष की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस वर्ष प्रीआरडीसी तथा एन आइ सी शिविरों में शामिल होने वाले स्वयंसेवकों दीपक कुशवाहा, अभिषेक रावत,दीपिका मिश्रा, शिवम् बाजपेयी, रोशनी अहिरवार को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अपर्णा प्रजापति और दमोह के कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र चौधरी का विशेष सम्मान हुआ। विश्वविद्यालय की स्वयंसेवक सोयल गोस्वामी द्वारा पत्थर पर चित्रकारी द्वारा निर्मित पेपर वेट सबके बीच आकर्षण का केंद्र रहा। समस्त अतिथियों को पेपर वेट भेंट भी किया गया।
पूर्व ज़िला संगठक डॉ सुधीर छारी की विशेष उपस्थिति रही।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी श्रीगुरु ओम् मनु, श्री गिरिजेश जुयाल स्वयंसेवक नीलेश तिवारी, लोकेश रावत, शिवम् बाजपेयी, अस्मिता चौरसिया, रागिनी दिवेदी, प्रगति रैकवार पूजा अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संभाग के समस्त कार्यकम अधिकारियों ने इस उन्मुखिकरण कार्यक्रम में सहभागिता कर की। प्रारंभ में संभाग के विभिन्न जिलों से आए कार्यक्रम अधिकारियों तथा अतिथियों का आकर्षक साड़ियां एवं सुन्दर ड्रेस पहने एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने तिलक लगा कर भावभीना स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.